सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. मुख्यमंत्री निवास में आयोजित तीजा-पोरा उत्सव के दौरान इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ के क्राफ्ट एंड डिजाइनिंग डिपार्टमेंट द्वारा लगाई गई साडिय़ों की प्रदर्शनी की खूब सराहना हुई. जानकारी अनुसार विगत 27 अगस्त को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास में तीजा-पोरा पर्व का आयोजन किया गया जहां प्रदेश 0भर की महिलाएं शामिल हुई. आयोजन में प्रदेशभर से जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, साहित्यकार व कलाकार समेत विभिन्न वर्ग के लोग शामिल हुये. इस दौरान इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के क्राफ्ट एंड डिजाइनिंग डिपार्टमेंट ने सीएम हाउस में साडिय़ों की प्रदर्शनी लगाई थी. इस प्रदर्शनी को लोगों का बेहतर प्रतिसाद मिला.
यह खबर भी पढ़े……….पशुधन की पूजा-अर्चना कर पारंपरिक रूप से मनाया गया 41वाँ बैल दौड़ का पर्व
गौरतलब है कि आयोजन के दौरान जब कुलपति पद्मश्री डॉ.ममता चंद्राकर ने अपनी लोकप्रिय गीत तोर मन कईसे लागे राजा की प्रस्तुति दी जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत कई जनप्रतिनिधि सहित महिलाएं जमकर थिरके. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व उनकी पत्नी मुक्तेश्वरी बघेल ने कांग्रेस की महिला सांसदों-विधायकों तथा प्रदेश से पहुंची माताओं, बहनों के साथ भगवान शिव, नंदी बैल और चुकिया-पोरा की पूजा-अर्चना की और प्रदेश की खुशहाली के लिए कामना की. इस दौरान महिलाओं के बीच फुगड़ी सहित अन्य प्रतियोगिताएं भी हुई जिसमें महिलाओं के कई समूहों ने हिस्सा लिया.