Uncategorized

मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना: 2026-27 की कार्ययोजना पर जिला स्तरीय कार्यशाला

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2026-27 की मांग आधारित वार्षिक कौशल कार्ययोजना तैयार करने हेतु जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन कलेक्टर सभा कक्ष खैरागढ़ में किया गया। कार्यशाला जिला कौशल विकास प्राधिकरण के तत्वावधान में आयोजित हुई जिसकी अध्यक्षता कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल ने की। कार्यशाला में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रेम कुमार पटेल, सहायक संचालक एवं उपसंचालक पंचायत गीत कुमार सिन्हा, जिला व्यापार एवं उद्योग महाप्रबंधक प्रणय बघेल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी प्रशिक्षण प्रदाता संस्थान एवं नियोजक प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक का उद्देश्य जिले में रोजगार आधारित कौशल मांग का आकलन कर वर्ष 2026-27 के लिए कार्ययोजना तैयार करना रहा। कृषि, उद्योग, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास, श्रम एवं महिला एवं बाल विकास विभाग से प्राप्त सुझावों के आधार पर कृषि एवं एग्री ऑटोमेशन, ऑटोमोबाइल, आईटी, हेल्थ केयर, कंस्ट्रक्शन, ग्रीन जॉब्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, लॉजिस्टिक्स, टेक्सटाइल, वेल्डर और कारपेंटर जैसे क्षेत्रों को प्राथमिकता दी गई। कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल ने कहा कि स्थानीय जरूरतों के अनुरूप कौशल विकास कार्यक्रम युवाओं को रोजगार से जोड़ने में सहायक होंगे और जिले के समग्र विकास को गति देंगे।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page