मुख्यमंत्री के आगमन से पहले बीती रात खैरागढ़ में कांग्रेस के दो गुटों में हुई जमकर मारपीट
मारपीट की घटना के बाद थाने पहुंचा मामला
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. शुक्रवार की रात तकरीबन 10 बजे फतेह मैदान के सामने स्टेट हाईवे में कांग्रेस के दो युवा नेताओं के बीच जमकर गाली-गुफ्तार व मारपीट हुई. बताया जा रहा है कि शनिवार को खैरागढ़ जिला उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर कांग्रेस के अलग-अलग गुटों में तैयारियों को लेकर होड़ मची हुई थी, विवाद तब बढ़ गया जब फतेह मैदान के मुख्य द्वार के पास मुख्यमंत्री व विधायक यशोदा वर्मा के होर्डिंग्स के बीच में खैरागढ़ युवा कांग्रेस के नेता व सहकारी बैंक के प्रशासक नवाज खान के प्रशंसकों के बीच फ्लैक्स लगाने को लेकर कहासुनी हो गई. खबर है कि यहां नवाज खेमे से जुड़े युवा कांग्रेस नेता रवि साहू अपना फ्लैक्स लगाना चाह रहे थे लेकिन युवा कांग्रेस खैरागढ़ के नेता राजा सोलंकी ने नियत स्थान पर फ्लैक्स लगाने से रवि को मना कर दिया जिसके बाद दोनों के बीच विवाद गहरा गया. इससे पहले कि विवाद थम पाता दोनों के बीच जमकर गाली-गुफ्तार व मारपीट तक हो गई. इसी दौरान राजा सोलंकी का भाई लक्की सोलंकी भी मौके पर पहुंच गया और मारपीट की स्थिति और अधिक गंभीर हो गई. जैसे-तैसे बीच-बचाव के बाद दोनों गुट को अलग-थलग किया गया लेकिन कुछ देर बाद ही खैरागढ़ पुलिस के कुछ अधिकारी मौके पर पहुंच गये और अपने साथ राजा सोलंकी को थाने ले गये. इधर सोलंकी के थाने ले जाने की खबर फैलते ही उसके समर्थन में भी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री रवि घोष व युवा आयोग के अध्यक्ष जितेन्द्र मुदलियार का फोन पुलिस अधिकारियों तक पहुंच गया जिसके तकरीबन आधे घंटे बाद राजा सोलंकी को थाने से जाने दिया गया. इस घटना को लेकर देर रात तक विवाद नहीं थमा और बताया गया कि बस स्टैंड में नवाज खेमे द्वारा लगाये गये एक बड़े होर्डिंग को फाड़ दिया गया था. देर रात घटी उक्त घटना की चर्चा सोशल मीडिया से लेकर नगर के चौक-चौराहों व राजनीतिक गलियारों में चटकारे लगाकर की जा रही है. मामले को लेकर पुलिस अधिकारियों से पक्ष लेने की कोशिश की गई लेकिन पुलिस के अधिकारियों के तरफ से कोई पक्ष रखने सामने नहीं आया.