मुआवजा की मांग को लेकर क्षेत्र के बाढ़ पीड़ित कांग्रेस नेता मनराखन देवांगन के नेतृत्व में पहुंचे कलेक्ट्रेट
सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. खैरागढ़ जिले में 10 सितंबर को आयी भीषण बाढ़ से प्रभावित व्यापारियों और किसानों ने जिला कलेक्टर से मुआवजा देने की मांग की है। बाढ़ पीड़ित, विधायक प्रतिनिधि और अधिवक्ता मनराखन देवांगन के नेतृत्व में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे उन्होंने कलेक्टर के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुये कहा कि क्षेत्र में आई बाढ़ से खैरागढ़ शहर के इतवारी बाजार, तुरकारीपारा, अम्बेडकर वार्ड, सहित खैरागढ़ तहसील के ग्राम कांचरी, शेरगढ़, बफरा, मडौदा, घुमर्रा, बावली, धनगांव, हरदी, कामठा, बिजलदेही, सण्डी, पेटी सहित अन्य ग्राम पूरी तरह से प्रभावित रहे हैं। व्यापारियों और किसानों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है और उन्हें अभी तक कोई मुआवजा नहीं मिला है और हम कलेक्टर से दीपावली के पूर्व मुआवजा दिये जाने की मांग करते है।
एसडीएम टंकेश्वर साहू ने बताया कि बाढ़ में हुए नुकसान का सर्वे कराकर रिपोर्ट बनाके शासन को भेजा गया है जैसे ही शासन से आबंटन होता है सभी बाढ़ पीड़ितों को मुआवजा दे दिया जाएगा। ज्ञापन सौंपने के दौरान नगर पालिका के नेता प्रतिपक्ष दीपक देवांगन, समीर कुरैशी, यतेन्द्रजीत सिंह, कोमल वर्मा, रतन सिंघी, राजा सोलंकी, पारस तिवारी, नरेंद्र सिंह,कमल शर्मा, संजय नागरे, पंकज साहू, गोविंदा रजक, रेणुका साहू, हिलेश्वर वर्मा, विनोद सिन्हा सहित बड़ी संख्या में बाढ़ पीड़ित लोग उपस्थित रहे।