Advertisement
KCG

मीरा बाई की मूर्ति हटाने और चौक तोड़ने के विरोध में यादव समाज ने सौंपा ज्ञापन

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. मीरा बाई की मूर्ति हटाने और मीरा बाई चौक तोड़ने के विरोध में यादव समाज ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। यादव समाज का आरोप है कि नगर पालिका परिषद ने बिना किसी सार्वजनिक जानकारी के गुपचुप तरीके से माता मीरा बाई की मूर्ति को हटा दिया और चौक को जेसीबी मशीन से तोड़ दिया। जिसे लेकर कृष्ण पूजन करने वाले यादव समाज में गहरी नाराजगी और आक्रोश है। यादव समाज के प्रतिनिधियों ने बताया कि माता मेरा भाई भगवान कृष्ण की अनन्य भक्त रही है और उनकी मूर्ति के साथ अन्याय हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। अपने आराध्य की आराध्या के साथ भेदभाव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

यादव समाज और अन्य सामाजिकजन नगर पालिका परिषद की इस कार्रवाई के खिलाफ आक्रोशित हैं और उन्होंने कलेक्टर से कार्रवाई करने की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि नगर पालिका परिषद अपनी गलती को सुधार कर पुनः मीरा चौक को उसी स्थिति में निर्मित करे और माता मीरा बाई की मूर्ति को चौक में सामारोहपूर्वक सम्मान स्थापित करे।

मामले में यादव समाज के सम्मानित प्रतिनिधियों ने कहा है कि यदि नगर पालिका परिषद उनकी मांगों को पूरा नहीं करती है तो यादव समाज चरणबद्ध उग्र आंदोलन करने बाध्य होगा। इस मामले में आगे की कार्रवाई के लिये नगर पालिका प्रशासन को अल्टीमेटम दिया गया है। कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रदेश व जिला संगठन मंत्री सूर्यकांत यादव, महामंत्री महेश यादव, उपाध्यक्ष राधेश्याम यादव, सचिव सुनिल यादव, मिडिया प्रभारी जितेन्द्र यादव, नगर युवा अध्यक्ष विक्रम यादव, महेश यादव, रामानंद यादव, लोकेश यादव, दिनदयाल यादव, प्रकाश यादव, करण यादव, मनोज यादव, शिव यादव, रामकृष्ण यादव, कैलाश यादव, अजय यादव एवं महिला जिला अध्यक्ष आरती यादव, संरक्षक कांता यादव, सीमा यादव, पुष्पा यादव, शांति, मुकेश, गीता यादव, कंचन यादव, आनंद यादव सहित समाज के पदाधिकारी एवं समस्त समाज प्रमुख उपस्थित थे।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page