मीडियाकर्मी से लेकर पुलिसकर्मी तक का कटा चालान, युवा भाजपा नेता ने बीच सड़क दिया धरना

खैरागढ़ में यातायात पुलिस की सख्ती के बाद हंगामा
बहन की गाड़ी का चालान कटने से नाराज भाजपा नेता ने दिया धरना
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए यातायात पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। एसपी लक्ष्य शर्मा के निर्देश पर यातायात निरीक्षक शक्ति सिंह के नेतृत्व में सोमवार से जिलेभर में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर चालानी कार्रवाई शुरू की गई। नियमों की अनदेखी करने पर आम लोगों के साथ-साथ कुछ पुलिसकर्मी और मीडियाकर्मियों के भी चालान काटे गये। सुबह से ही नगर के प्रमुख चौक-चौराहों पर चेकिंग अभियान चलाया गया। हेलमेट नहीं पहनने, वाहन बीमा व लाइसेंस नहीं होने पर मौके पर ही कार्रवाई की गई। इससे ट्रैफिक पॉइंट पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी की स्थिति भी बनी रही।
बहन की गाड़ी का चालान कटा तो नाराज भाजपा नेता बैठा धरने पर
यातायात पुलिस द्वारा नगर पालिका कार्यालय के सामने चेकिंग के दौरान खैरागढ़ के युवा भाजपा नेता और सोशल मीडिया विंग के संयोजक शशांक ताम्रकार ने हंगामा खड़ा कर दिया। बताया जा रहा है की ताम्रकार अपनी बहन की गाड़ी का चालान काटे जाने से नाराज हो गये इसके बाद ट्रैफिक पुलिस और भाजपा नेता में जोरदार बहस शुरू हो गई और देखते ही देखते बीच सड़क पर भाजपा नेता शशांक धरने पर बैठ गया। पुलिसकर्मियों के समझाने के बावजूद भाजपा नेता नहीं माना जिससे कुछ देर के लिए कार्रवाई रोकनी पड़ी।
पुलिस ने बदला चेकिंग पॉइंट, कार्रवाई जारी
विवाद की स्थिति बनने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने चेकिंग पॉइंट को अन्य स्थान पर शिफ्ट कर दिया और कार्रवाई जारी रखी। जिला पुलिस का कहना है कि नियम सभी के लिये समान हैं और इस प्रकार की हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। फिलहाल पूरे मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी गई है वहीं भाजपा नेता शशांक ताम्रकार ने मीडिया कर्मियों को मामले में कुछ भी कहने से इनकार करते हुये कहा कि मुझे हीरो नहीं बनना है।