मिहिर झा को मिला सनातन महासभा के राष्ट्रीय सलाहकार का दायित्व
राष्ट्रीय स्तर पर दायित्व मिलने से विप्रजनों में हर्ष
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. समग्र ब्राह्मण सभा खैरागढ़ के अध्यक्ष पं.मिहिर झा को सनातन धर्म परिषद् न्यास का राष्ट्रीय सलाहकार नियुक्त किया गया है. गुरूवार 25 अगस्त को स्थानीय शिव मंदिर आयोजित सनातन धर्म परिषद् न्यास द्वारा आयोजित विप्रजनों के विशाल बैठक में उपस्थित सनातन धर्म परिषद न्यास के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं.अरुण मिश्रा द्वारा मिहिर झा को राष्ट्रीय सलाहकार की नियुक्ति पत्र प्रदान की गई. ज्ञात हो कि सनातन धर्म महासभा का वृहद आयोजन आगामी दिसंबर माह में भिलाई में होने जा रहा है जिसमें पूरे देश के सनातन धर्म के धर्मावलंबी भाग लेंगे. देश के अनेक साधु-संत सहित सनातन धर्मी की उपस्थिति में वृहद आयोजन किया गया है.
यह खबर भी पढ़े……….जेल अधीक्षक को ग्रामीण ने दी धमकी
पं.मिहिर झा के राष्ट्रीय सलाहकार के रूप में मनोनयन उपरांत खैरागढ़ नगर के विप्र समाज पं.ओम झा ईटार, सुनीलकांत पांडे, पं.निलेंद्र शर्मा, संजय गुड्डू शर्मा, सुरेश भट्ट, नीरज झा, शिरीष मिश्रा, सुबोध पांडे, पं.मनोज शर्मा, रत्नेश ठाकुर, डॉ.प्रशांत झा सहित समाज के वरिष्ठजनों ने अपनी शुभकामनाएं दी है. पं.मिहिर झा ने बताया कि आगामी फरवरी माह 2023 में सनातन धर्म के धर्मावलंबियों द्वारा समस्त ब्राम्हण सभा के तत्वाधान में स्थानीय खैरागढ़ में विशाल धर्म जागरण के उद्देश्य से आध्यात्मिक आयोजन किये जाने का निर्णय लिया गया है जिसमें राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त राम कथा वाचक को आमंत्रित किया जा रहा है. पं.मिहिर झा ने समस्त विप्र समाज के प्रति आभार व्यक्त करते हुये राष्ट्रीय सलाहकार के रूप में दी गई जिम्मेदारी को पूरे शिद्दत से अपनी जिम्मेदारी को निर्वहन करने की वचनबद्धता प्रकट किये हैं.