Advertisement
Untitled design
Untitled design
previous arrow
next arrow
Uncategorized

मिशन संडे पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष का कड़ा पलटवार

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आकाशदीप सिंह (गोल्डी) ने मिशन संडे की प्रेस कांफ्रेंस के बाद उभरे आरोपो का जवाब देते हुए कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्ति की है और कहा है कि देवांगन संगठन की मर्यादा और अनुशासन को लगातार कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं जबकि वे संगठन के किसी पद पर नहीं हैं। उन्होंने तंज कसा कि देवांगन विधायक प्रतिनिधि कम और प्रवक्ता ज्यादा नजर आते हैं। गोल्डी ने कहा देवांगन नगर पालिका क्षेत्र तक ही सीमित हैं खैरागढ़ ग्रामीण छुईखदान और गंडई ब्लॉक से उनका कोई वास्ता नहीं है। संगठन की रीढ़ पंचायत और ग्रामीण स्तर की इकाइयाँ हैं जहां से मेरी राजनीति की यात्रा शुरू हुई। बीते 20 वर्षों से मैं कांग्रेस का सच्चा सिपाही बनकर संगठन को मजबूती देने का काम कर रहा हूं। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोप बेबुनियाद और निंदनीय हैं। गोल्डी ने कहा कि वर्तमान विधानसभा चुनाव में विधायक यशोदा वर्मा की जीत संगठन और कार्यकर्ताओं की मेहनत की देन है यही नहीं लोकसभा चुनाव में भी ग्रामीण संगठन की निष्ठा और मेहनत ने कांग्रेस को मजबूती दी। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा ग्रामीण ब्लॉक के कार्यकर्ताओं को सम्मानित करने का जिक्र करते हुए गोल्डी ने कहा चाहे मैं पद पर रहूं या न रहूं कांग्रेस के प्रति मेरी निष्ठा और लगन हमेशा बनी रहेगी। देवांगन पर तीखा प्रहार करते हुए उन्होंने कहा लोकप्रियता बटोरने के लिए ओछी बयानबाजी करने वालों को पहले अपने ही वार्ड में समर्थन देख लेना चाहिए। उपचुनाव में यह व्यक्ति सक्रिय नहीं रहा घर में बैठा रहा और आज संगठन पर सवाल उठा रहा है। अगर वे सच्चे कांग्रेस सिपाही हैं तो उन्हें जमीनी स्तर पर आकर काम करना चाहिए न कि केवल मंच और बयानबाजी की राजनीति करनी चाहिए।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page