मानसिक विश्व स्वास्थ्य दिवस पर ग्रामीणों को दी विधिक जानकारी
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज् य विधिक सेवा प्राधिकरण छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में तालुका विधिक सेवा समिति खैरागढ़ द्वारा ग्राम सर्रागोंदी में 11 अक्टूबर को विश्व मानसिक स्वास्थ दिवस पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में युवाओं व महिलाओं सहित ग्रामीणों को पैरालीगल वालेंटियर गोलू दास द्वारा बताया गया कि वह कैसे अपने मानसिक स्वास्थ का ध्यान रख सकते हैं. वृद्धजनों को उनको मानसिक स्वास्थ के बारे में बताया और नालसा की मानसिक रूप से बीमार लोगों के लिये विधिक सेवा योजना से संबंधित उपयोगी कानूनों के बारे में भी बताया गया.
श्री साहू ने आगे कहा कि वल्र्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन की रिपोर्ट के मुताबिक इंटरनेशनल लेवल पर 8 में एक शख्स मेंटल डिसऑर्डर का शिकार है. डब्ल्यूएचओ के मुताबिक वल्र्ड फेडरेशन ऑफ मेंटल हेल्थ ने 10 अक्टूबर 2022 को मनाये जाने वाले वल्र्ड मेंटल हेल्थ की थीम मेक मेंटल हेल्थ एंड वेल-बीइंग फॉर ऑल ए ग्लोबल प्राइयॉरिटी तय की है. इस साल पार्टनर्स के साथ मिलकर मेक मेंटल हेल्थ एंड वेल-बीइंग फॉर ऑल ए ग्लोबल प्राइयॉरिटी कैपेंन लॉन्च करने जा रहा है. इसका मकसद मेंटल हेल्थ कंडिशन वाले लोगों, वकीलों, सरकारों, नियोक्ताओं, कर्मचारियों और अन्य हितधारकों के लिये मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण को मेन स्ट्रीम में लाना होगा ताकि इंटरनेशनल लेवल पर इस मुद्दे पर बात हो और लोगों का मेंटल हेल्थ दुरुस्त रहे.