माता की मूर्ति स्थापना व मंदिरो में ज्योति कलश स्थापना के साथ जिले में शुरू हुआ शक्ति की भक्ति का पर्व
नवरात्रि शुरू होते ही सुबह से भक्तों का लगा रहा मंदिरों में तांता
सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. आदिशक्ति मां दुर्गा की विशेष आराधना का पर्व नवरात्रि सुबह से मूर्ति स्थापना व मनोकामना ज्योति कलश के प्रज्वलन के साथ गुरुवार को प्रारंभ हुआ। ज्ञात हो कि जिले में माता रानी की विशेष पूजा अर्चना के साथ देवी मंदिरो में श्रद्धालुओं ने अभिजीत मुहुर्त में विधि-विधान से मनोकामना ज्योति कलश प्रज्जवलित किया। चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व को लेकर जिले के लगभग सभी छोटे-बड़े मंदिरो की साफ सफाई और रंग रोगन का काम समय रहते पूरा कर लिया गया था वहीं दुर्गा पंडालो को भी पूरी तरह से तैयार किया गया जहाँ माता की मनोहारी प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। पर्व के पहले दिन श्रद्धालुओ ने माँ दुर्गा की पूजा अर्चना के साथ मूर्ति स्थापना व मनोकामना ज्योति कलश प्रज्जवलित किया। जिला मुख्यालय में नगर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी मंदिर, बम्लेश्वरी मंदिर पुराना बस स्टैंड, राजरानी महामाया मंदिर किल्लापारा, शीतला मंदिर ईतवारी बाजार, शनि मंदिर धरमपुरा सहित चेंद्री माता मंदिर मुतेड़ा नवागांव, नथेला मंदिर बाजार अतरिया, प्रधानपाठ मंदिर मुढ़ीपार, कुकरापाठ मंदिर चंगुर्दा घाटी, बंजारी मंदिर पेंड्रीकला, हिंगलाज माता मंदिर जालबांधा, मां दुर्गा मंदिर सांकरा, गढ़ भवानी मंदिर कोहकाबोड़, बीजलदेई माता मंदिर बीजलदेही में भी श्रद्धालुओ ने ज्योति कलश प्रज्जवलित कराया है वहीं जिले के गंडई, छुईखदान, साल्हेवारा के विभिन्न देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं ने मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित किया हैं। पहले दिन ही आदिशक्ति की आराधना व भक्ति को लेकर मंदिरो में सुबह से भक्तो की भीड़ लगी रही।