Advertisement
Untitled design
Untitled design
previous arrow
next arrow
Uncategorized

महेश कॉलोनी में गरबा उत्सव का रंगारंग आगाज़, सितारों और दिग्गजों की मौजूदगी से सजी महफ़िल

सत्यमेव न्यूज के लिए आकाश तिवारी दुर्ग। दुर्ग नवनिर्मित समिति द्वारा आयोजित दो दिवसीय भव्य गरबा उत्सव 2025 का शुभारंभ शनिवार की शाम महेश कॉलोनी, पुलगांव में परंपरागत दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। पहले ही दिन हजारों की संख्या में दुर्ग-भिलाई सहित आसपास के क्षेत्रों से लोग पहुंचे और गरबा की थाप पर झूम उठे। बारिश की आशंका को देखते हुए स्थल बदला गया था लेकिन नई जगह पर भी लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों के रूप में पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, महापौर अलका बाघमार, समाजसेवी चतुर्भुज राठी और प्रकाश देशलहरा शामिल हुए। सभी ने समिति की पहल की सराहना की और आयोजन को शहर की सांस्कृतिक धरोहर बताया।

पहले दिन की खासियत रही फिल्म और टीवी जगत की हस्तियों की मौजूदगी। मंच पर छत्तीसगढ़ की लोकप्रिय अभिनेत्री अनुकृति चौहान, धारावाहिक बिंदास बहुरानी फेम वंदना साहू, कलाकार दिलेश साहू, उपासना वैष्णव, उर्वशी साहू और अंजलि राजम ने शिरकत की। इन कलाकारों ने दर्शकों का अभिवादन किया और दुर्ग की जनता के उत्साह की जमकर तारीफ की।

लाइव बैंड की धुनों और ढोल-नगाड़ों की ताल पर जब प्रतिभागियों ने पारंपरिक परिधानों में नृत्य करना शुरू किया तो पूरा पंडाल गरबा और डांडिया की रंगत में रंग गया। महिलाएँ रंग-बिरंगे लहंगे-चुनरी में और पुरुष पारंपरिक कुर्ता-पायजामा व धोती में सज-धजकर शामिल हुए। बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों सभी ने उत्सव का भरपूर आनंद उठाया।

समिति के संरक्षक एवं पूर्व महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा
कि गरबा उत्सव केवल एक कार्यक्रम नहीं बल्कि हमारी संस्कृति और परंपरा का उत्सव है। पहले ही दिन जनता का उत्साह देखकर लगता है कि यह आयोजन शहर के इतिहास में एक नई छाप छोड़ेगा।

कार्यक्रम की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। भव्य सजावट और सांस्कृतिक माहौल की हर कोई तारीफ कर रहा है।

पहले दिन की सफलता के बाद अब सभी की निगाहें रविवार को होने वाले समापन समारोह पर टिकी हैं। दूसरे दिन और भी रंगारंग प्रस्तुतियाँ, विशेष आकर्षण और पुरस्कार वितरण होगा। साथ ही छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत कई बड़े राजनेता और कलाकारों के आगमन की संभावना है। समिति ने अधिक से अधिक लोगों से शामिल होकर इस सांस्कृतिक महोत्सव को सफल बनाने की अपील की है।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page