Advertisement
KCG

महिला गौरव सम्मान से खैरागढ़ विधायक को अधिवक्ता संघ ने किया सम्मानित

सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. खैरागढ़ व्यवहार न्यायालय में विधायक यशोदा नीलाबर वर्मा द्वारा स्वेच्छानुदान राशि खैरागढ़ अधिवक्ता व छुईखदान अधिवक्ता संघ के लिए 2-2 लाख रूपये दिया गया था. इसके लिये संघ के अध्यक्ष सुरेश भट्ट द्वारा सार्थक प्रयास किया गया था. उक्त कार्यक्रम में व्यवहार न्यायालय में नवीन सुसज्जित अधिवक्ता कक्ष में बटन दबाकर एसी का उद्घाटन किया गया. अधिवक्ता संघ के द्वारा विधायक श्रीमति यशोदा नीलाम्बर वर्मा का स्वागत किया गया. उसके बाद पूजा अर्चना कर दिवंगत अधिवक्ताओं को स्मरण कर नमन किया गया. इस दौरान महिला गौरव सम्मान से विधायक यशोदा नीलाम्बर वर्मा को अधिवक्ता संघ ने सम्मानित किया. विधायक श्रीमति वर्मा ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा की मैं स्वयं अधिवक्ता परिवार से हूँ मेरे पति अधिवक्ता संघ के सदस्य है. यहाँ बैठे सभी सम्मानित अधिवक्तागण मेरे परिवार के सदस्य है. उन्होंने महिला सम्मान मिलने को लेकर कहा कि आने वाले समय में मैं अधिवक्ता संघ की हर संभव मदद करूंगी. मेरे इस मुकाम तक पहुंचने में अधिवक्ता संघ का भरपूर सहयोग व आशीष रहा है, जिसके लिये विधायक ने अधिवक्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया.

जहां नारी का सम्मान होता वह वहां देवता निवास करते है- न्यायाधीश कश्यप
न्यायाधीश चंद्रकुमार कश्यप (एडीजे) ने संस्कृत का श्लोक उच्चारित करते हुए कहा कि वैदिक संस्कृति के अनुसार नारी का हमेशा से ही सम्मान हुआ है तथा शास्त्रों में लिखा है कि जहां नारी का सम्मान होता है वहीं देवता निवास करते हैं.

व्यवहार न्यायाधीश न्यायिक दंडाधिकारी गुरु प्रसाद देवांगन ने कहा कि भारत पुरुष प्रधान देश होने से यहां महिला सशक्तिकरण अत्यंत आवश्यकता है और महिला सशक्तिकरण वर्तमान में पुरुषों के सहयोग से ही संभव है. जैसे एक पिता अपनी बेटी को अच्छी शिक्षा दें. एक पति अपनी पत्नी को आगे बढ़ने में पूरा सहयोग करें और एक विवाहित महिला को सास-ससुर व पति आगे बढ़ने में पूरा सहयोग करें.

कार्यक्रम को वरिष्ठ अधिवक्ता कमलाकान्त पांडे, मोतीलाल जंघेल, तीरथ चंदेल, सुरेश ठाकुर, नीलाम्बर वर्मा ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता पं.मिहिर झा व आभार संघ के अध्यक्ष सुरेश भट्ट ने किया. इस अवसर पर अधिवक्ता संघ के सम्मानित अधिवक्ता के रूप में सुनीलकांत पांडे, मनराखन देवांगन, चन्दशेखर यादव, रामकुमार जाँगड़े, दीपेश ठाकुर, भुनेश्वर वर्मा, नीरज झा, शंकर यादव, विक्रम यदु, राजेश जंघेल, रोशन वर्मा, विशाल वर्मा, महेश साहू, साबरा बानो, सत्यकला वर्मा, संदीप दास वैष्णव, शक्ति सिंह सहित अधिवक्तागण मौजूद रहे.

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page