
जिले सहित महाराष्ट्र, मप्र, हैदराबाद के भक्त व आइएएस अंकिता शर्मा भी हुईं शामिल
1008 पार्थिव शिवलिंगों के रूद्राभिषेक में पांच हजार से अधिक शिवभक्तों ने किया पूजन
सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. महाशिवरात्रि के पावन पर्व से पूर्व संगीत नगरी खैरागढ़ शिवमय हो गई. पूर्व वर्षों की भांति नगर के ऐतिहासिक फतेह मैदान में आयोजित 1008 पार्थिव शिवलिंगों महारूद्राभिषेक में भक्तों की रिकार्ड भीड़ उमड़ी. स्वयंसेवी संस्था श्रीराम गौसेवा समिति, जय जगन्नाथ सेवा समिति छुईखदान, राजपरिवार दुर्गाउत्सव समिति, गोपीनाथ मंदिर समिति के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित महारूद्राभिषेक में फतेह मैदान में भव्य तैयारियों के बीच रतनपुर के प्रसिद्ध पुरोहित सृजन महाराज ने पार्थिव शिवलिंगों की विधिवत पूजार्चना करा रुद्राभिषेक का पुनीत कार्य संपन्न कराया. इस पुण्यमयी आयोजन में खैरागढ़, छुईखदान, गंडई सहित डोंगरगढ़, राजनांदगाव, दुर्ग, भिलाई, रायपुर, सहित पडोसी राज्य महाराष्ट्र, हैदराबाद व मध्य प्रदेश के शिवभक्त भी परिवार सहित शामिल हुये. देर रात तक चले उक्त शिवमय आयोजन में शिवभक्तों के साथ उनके परिजनों ने भी शामिल होकर पार्थिव शिवलिंगों का रुद्राभिषेक किया. इस दौरान समूची संगीत नगरी शिवमय रही. अभिषेक के पूर्व शिवभक्तो द्वारा हनुमान चालीसा के पाठ का आयोजन किया गया तदोपरांत पार्थिव शिवलिंगों का पंचाक्षरी मंत्रों के साथ रुद्राभिषेक प्रारंभ हुआ. आयोजन में जिले सहित विभिन्न जगहों के 5 हजार से अधिक शिव भक्त शामिल हुये और यह पुनीत आयोजन संपन्न हुआ.
श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने से जाम हुआ स्टेट हाईवे
फतेह मैदान में 1008 पार्थिव शिवलिंग महारूद्राभिषेक में उमड़ी शिव भक्तों की भीड़ से स्टेट हाईवे जाम हो गया. नया बस स्टैंड के सामने व अंबेडकर चौक से लेकर जैन दादा बाड़ी तक लोगों की भीड़ व पार्किंग से यातायात व्यवस्था बाधित रही हालांकि पुलिस विभाग का सहयोग बराबरी से मिलता रहा पर लगभग 2 घंटे यातायात सुगम नहीं हो पाया. इस दौरान व्यवस्था बनाने पुलिस प्रशासन को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी. शाम से शिवभक्तों के मैदान पहुँचने का सिलसिला शुरू हो गया. जो महारूद्राभिषेक शुरू होने तक लगातार जारी रहा. मैदान में आयोजन समिति के सदस्य देर रात तक व्यवस्था बनाने में जुटे रहे वहीं महारूद्राभिषेक में शिवभक्तों के लिए, पूजन सामाग्री सहित पार्थिव शिवलिंग की पूरी व्यवस्था आयोजन समिति ने की. छुईखदान से रुद्राभिषेक में शामिल होने आने वाले भक्तो के लिए निशुल्क बस सेवा की व्यवस्था की गई थी, यहीं से कुम्हारों द्वारा निर्मित 1008 मिट्टी के शिवलिंग ले गए. बता दे कि 1008 पार्थिव शिवलिंग महारूद्राभिषेक में शिवभक्तों के साथ प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने भी महारूद्राभिषेक में शामिल होने में पीछे नहीं रहे. महारूद्राभिषेक के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों सहित उनका परिवार भी शामिल हुआ. महारूद्राभिषेक के बाद अंतिम में बनारस की तर्ज पर आयोजित गंगा आरती में बड़ी संख्या में लोग जुटे. महाप्रसादी वितरण के साथ देर रात महारुद्र अभिषेक का भव्य आतिशबाजी के साथ समापन हुआ. इस दौरान बड़ी संख्या में जिले भर के जनप्रतिनिधि भी जुटे. देर रात तक चले आयोजन में जिले की पहली एसपी रही अंकिता शर्मा भी शामिल हुई.