महाविद्यालय में जनभागीदारी समिति ने मनाया विश्व रक्तदान दिवस

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. रानी रश्मिदेवी सिंह शासकीय महाविद्यालय खैरागढ़ में जनभागीदारी समिति के द्वारा विश्व रक्तदान दिवस मनाया गया. इस अवसर पर जनभागीदारी प्रबंध समिति के अध्यक्ष शैलन्द्र वर्मा ने महाविद्यालय के सभी शिक्षकों तथा कर्मचारियों सहित छात्र/छात्राओं को शपथ दिलाते हुये रक्तदान करने की अपील की. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.डीके. बेलेन्द्र ने रक्तदान की महत्ता को रेखांकित करते हुये अस्वस्थ्य, गरीब एवं जरूरतमंद लोग जिन्हें रक्त की जरूरत है उनके लिए रक्तदान करने की अपील की. जनभागीदारी समिति के सदस्य समीर कुरैशी ने रक्तदान महादान शब्द को रेखांकित करते हुये वर्ष में कम से कम दो बार रक्तदान करने की अपील की.
प्राणीशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो.जीएस भाटिया ने कहा कि रक्तदान करने वाले व्यक्ति को कोई शारीरिक नुकसान नहीं होता, कुछ ही दिनो में दोबारा रक्त बन जाता है. रेडक्रास प्रभारी जेके. वैष्णव ने रक्तदान के प्रति छात्र/छात्राओं में जागरूकता लाने कहा कि रक्तदान किसी के जीवन की रक्षा के लिए बहुत वरदान साबित होता है. युवा एवं स्वस्थ्य व्यक्ति को रक्तदान से कोई नुकसान नहीं होता. इस दौरान जनभागीदारी समिति के सदस्य खिलेन्द्र नामदेव, श्रीमती आरती यादव, अंकित चोपड़ा, दिलीप लहरे सहित सदस्य तथा छात्रसंघ प्रभारी जेके वैष्णव, प्रो.जितेन्द्र साखरे, प्रो.सुरेश आडवानी, प्रो.रोहित लाल देवांगन, प्रो.मुकेश वाधवानी, प्रो.यशपाल जंघेल, प्रो.सृष्टि वर्मा, प्रो.भबीता मंडावी, प्रो.मनीषा नायक सहित छात्र/छात्राएं उपस्थित थे.