महाबोधि महाविहार बौद्धों को सौंपने की मांग तेज

पीएम-सीएम के नाम कलेक्टर को ज्ञापन
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। ऐतिहासिक आस्था केंद्र महाबोधि महाविहार को बौद्ध समाज को सौंपने की मांग लगातार तेज होती जा रही है। इसी कड़ी में सोमवार को बौद्ध समाज ने जोरदार रैली निकालकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। कार्यक्रम की शुरुआत त्रिरत्न वंदना एवं पंचशील पाठ के साथ हुई। इसके बाद बड़ी संख्या में अनुयायी शांतिपूर्ण रैली के रूप में जिला मुख्यालय पहुंचे। रैली के दौरान महाबोधि महाविहार बौद्धों को दो के नारे गूंजते रहे।
ज्ञापन में कहा गया है कि बीटी एक्ट 1949 को निरस्त कर महाबोधि महाविहार का प्रबंधन बौद्धों को सौंपा जाए। अनुयायियों का कहना है कि यह स्थान उनकी ऐतिहासिक और धार्मिक आस्था से जुड़ा है ऐसे में बौद्ध समाज को इसका पूर्ण अधिकार मिलना चाहिए।
भदंत धम्मस्तप ने इस अवसर पर कहा कि बौद्ध अनुयायियों की वर्षों पुरानी मांग को अब अनदेखा नहीं किया जा सकता। समय आ गया है कि सरकार तत्काल कदम उठाते हुए महाविहार का प्रबंधन बौद्ध समाज को सौंपे। इस आंदोलन में खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, डोंगरगांव, राजनांदगांव, कवर्धा समेत विभिन्न जिलों से पहुंचे बौद्ध अनुयायियों ने हिस्सा लिया।