
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. संगीत नगरी खैरागढ़ एक बार फिर भक्ति और श्रद्धा के रंग में रंगने जा रही है। राजाधिराज श्री महाकाल महाराज अपने श्री चंद्रमौलेश्वर स्वरूप में नगर भ्रमण हेतु 26 जुलाई शनिवार को दोपहर 1 बजे खैरागढ़ की पावन धरती पर पधार रहे हैं। इस अवसर पर श्री राम गौ सेवा समिति के तत्वावधान में भव्य पालकी यात्रा का आयोजन किया गया है। यह भक्ति यात्रा श्री राम गौ सेवा केंद्र, किल्ला पारा से प्रारंभ होकर शीतला माता मंदिर (शिव शक्ति मिलन) होते हुए नगर के प्रमुख मार्गों से निकलेगी तुरकारीपारा, जय स्तंभ चौक, दही हांडी चौक, गोल बाजार, बक्शीमार्ग, कुम्हार पारा, बरेठ पारा, ठाकुरपारा श्री बाके बिहारी मंदिर (हरि हर मिलन) और अंत में मां दंतेश्वरी मंदिर में महाआरती व प्रसादी वितरण के साथ समापन होगा। इस आयोजन में हजारों शिव भक्तों के शामिल होने की संभावना है। समिति ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे इस पालकी यात्रा में सपरिवार सम्मिलित होकर बाबा महाकाल के दर्शन और धर्म लाभ प्राप्त करें तथा इस दिव्य यात्रा को सफल बनाएं।