
अटल गार्डन से धनेली मार्ग तक जुटे अधिकारी-कर्मचारी व स्वयंसेवी
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। आगामी 15 नवम्बर को देश के प्रथम गृह मंत्री एवं लोह पुरुष भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती अवसर पर आयोजित होने वाले एकता मार्च से पूर्व जिला प्रशासन खैरागढ़-छुईखदान-गंडई एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग, माई भारत संगठन के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को स्टेट हाइवे सहित सार्वजनिक स्थलों एवं गरिमा स्थल व जिले के सबसे बड़े फतेह मैदान में स्वच्छता अभियान चलाया गया। कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल के निर्देश पर अभियान अटल गार्डन से धनेली तक एकता मार्च के निर्धारित मार्ग पर संचालित हुआ। अभियान में जिला प्रशासन, नगर पालिका के अधिकारी-कर्मचारी, स्वयंसेवी संगठन, स्कूली छात्र-छात्राएं और स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए। सभी ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रेम कुमार पटेल के नेतृत्व में सामूहिक रूप से मिलकर सड़क किनारे फैले कचरे को हटाया, झाड़ू लगाई और पूरे मार्ग को स्वच्छ बनाया।
इस अवसर पर नागरिकों को स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और सामुदायिक भागीदारी के प्रति जागरूक करने का संदेश दिया गया। जिला पंचायत सीईओ प्रेम कुमार पटेल ने बताया कि यह पहल आगामी एकता मार्च को स्वच्छ, सुंदर और प्रेरणादायी वातावरण में सम्पन्न कराने के उद्देश्य से की गई है।
अभियान में सेवाभावी पार्षद रूपेंद्र रजक, सांसद प्रतिनिधि भागवत शरण सिंह, स्वयंसेवी अनुराग शांति तुरे, सूरज देवांगन, उत्तम कुमार बागड़े, किशोर शर्मा, संदीप सिरमौर, समसूल होदा खान, जहीन खान, अमीन मेमन, रूपेश देवांगन, उमेंद पटेल, वंदना टांडेकर, नीलम राजपूत, नितेश जैन, मंगल सारथी, गौतम सोनी, गोविंद पटेल, संतोष तोड़े सहित अनेक नागरिकों की सक्रिय उपस्थिति रही। नगर पालिका के सीएमओ कोमल ठाकुर, उप अभियंता शाहबाज खान, दीपाली तंबोली मिश्रा, गगन शर्मा, योगेंद्र टांडेकर, पंचलाल डग्गर, अमन कुमार, टोडर सिंह, अंकुर सिंह, कृष्णा यादव एवं खेमराज ने अभियान को सफल बनाने में उल्लेखनीय भूमिका निभाई।
स्वच्छता अभियान में विवेकानंद पब्लिक स्कूल, वेसलियन इंग्लिश मीडियम स्कूल, सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कन्या शाला, बख्शी स्कूल, माइलस्टोन पब्लिक स्कूल और शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल अमलीपारा के विद्यार्थियों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस सामूहिक पहल ने यह संदेश दिया कि एकता और स्वच्छता-दोनों ही समाज की शक्ति हैं जिन्हें मिलकर संवारना हम सभी की जिम्मेदारी है।