Advertisement
पॉलिटिक्स

महँगाई के विरोध में कांग्रेसियों ने प्रधानमंत्री का किया पुतला दहन

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. जिला युवा कांग्रेस केसीजी व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी छुईखदान के संयुक्त तत्वाधान में घरेलू गैस पर 50 रुपये व कमर्शियल गैस पर 350 रुपये की मूल्य वृद्धि के विरोध में केन्द्र सरकार खिलाफ प्रदर्शन कर जय स्तंभ चौक छुईखदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया. कांग्रेसियों ने खाली सिलेंडर लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी करते हुये कांग्रेस कार्यालय से जयस्तंभ चौक तक रैली निकाली जिसके बाद पुतला दहन किया गया. जिला युकां अध्यक्ष गुलशन तिवारी ने कहा कि जिस तरीके से केंद्र की मोदी सरकार वादाखिलाफी करते हुये गैस सिलेंडर के दाम में लगातार वृद्धि कर रही है उससे गरीब परिवार के किचन से गैस सिलेंडर गायब हो गया है.

मोदी सरकार ने वाहवाही लुटाने के लिये गरीब परिवारों को घरेलू गैस कनेक्शन तो उपलब्ध करा दिया है परंतु गैस भरवाना गरीबों के बस में नहीं रह गया. ब्लॉक अध्यक्ष रामकुमार पटेल ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार गरीब विरोधी सरकार है. लगातार राशन, गैस सिलेंडर, पेट्रोल, डीजल की कीमतों में वृद्धि कर जनता को सिर्फ परेशान करने का कार्य कर रही है. पुतला दहन के दौरान जनपद अध्यक्ष नीना ताम्रकार, जनपद उपाध्यक्ष ललित महोबिया, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गंडई रमेश साहू, अन्य पिछड़ा वर्ग जिला अध्यक्ष रामानंद साहू, कृषि उपज मंडी अध्यक्ष संजू सिंह चंदेल, वरिष्ठ कांग्रेसी मोतीलाल जंघेल, हेमंत वैष्णव, प्रकाश महोबिया, विनोद ताम्रकार, सुधा सिंह चंदेल, कोशन दास कोसरे, रिखी राम पटेल, सरपंच संघ अध्यक्ष टीकम साहू, सरपंच गैंदलाल जंघेल, युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष शुभम चंद्राकर, वैभव राज महोबिया, गणेश वैष्णव, शैलेश देवांगन व सुमिरन वर्मा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी शामिल हुये.

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page