मशरूम (फूटू) की सब्जी खाकर एक ही परिवार के 8 लोग बीमार

बच्चों सहित परिवार के सभी व्यस्क लोगों की तबीयत हुई खराब

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. जिला मुख्यालय खैरागढ़ से लगे समीपस्थ ग्राम मुंडबरी में एक ही परिवार के 8 सदस्य फूटू (पिहरी) की सब्जी खाने से गंभीर रूप से बीमार हो गये। फूटू, जिसे स्थानीय रूप से पिहरी/मशरूम कहा जाता है मानसून में उगने वाला एक प्रकार का जंगली भोज्य है। ग्रामीणों द्वारा इसे परंपरागत रूप से खाया जाता रहा है लेकिन इस बार यह जानलेवा साबित हो गया। बीमार लोगों में शामिल पंचम टंडन 55 वर्ष ने बताया कि उसने अपने खेत में उग आये मशरूम को तोड़कर घर लाया और उसकी पत्नी शांति बाई टंडन 45 वर्ष और भाभी भुनेश्वरी टंडन 35 वर्ष ने मिलकर सब्जी बनाई जिसे रात के भोजन में पूरे परिवार ने खाया। कुछ ही घंटों में सभी को पेट में तेज दर्द और उल्टी की शिकायत होने लगी। जिससे सभी लोग बीमार हुये पंचम टंडन 55 वर्ष, शांति बाई टंडन 45 वर्ष, महेश टंडन 35 वर्ष, भुनेश्वरी टंडन 35 वर्ष, सागर टंडन 10 वर्ष, वैशाली टंडन 7 वर्ष, स्वीटी टंडन 6 वर्ष, भूमिका टंडन 4 वर्ष रात में ही पहुंचाया गया अस्पताल परिवार की हालत बिगड़ती देख रात करीब 2 बजे निजी वाहन की मदद से सभी को खैरागढ़ सिविल अस्पताल लाया गया। डॉक्टरों ने तत्परता दिखाते हुये तत्काल उपचार शुरू किया। प्राथमिक इलाज और निगरानी के बाद बुधवार सुबह सभी को छुट्टी दे दी गई और उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है। खैरागढ़ सिविल अस्पताल के चिकित्सकों ने लोगों से अपील की है कि बारिश के मौसम में उगने वाले जंगली फंगस या अज्ञात पौधों का सेवन बिना विशेषज्ञ सलाह के न करें। कई बार ये दिखने में खाने योग्य लगते हैं लेकिन वे जहरीले होते हैं और जानलेवा साबित हो सकते हैं।