मलेरिया नियंत्रण के लियेवनांचल की खाक छान रहा स्वास्थ्य विभाग

सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. कीचड़ से सराबोर खराब मार्ग होने के बावजूद सुदूर वनांचल क्षेत्र में जिले का स्वास्थ्य विभाग सराहनीय कार्य कर रहा है। जानकारी अनुसार जिले के स्वास्थ्य विभाग ने पिछले कुछ दिनों में नक्सल प्रभावित वनांचल क्षेत्र के तकरीबन 8 गांवों में जाकर मलेरिया स्क्रीनिंग का कार्य सफलतापूर्वक संपन्न किया है जबकि यह क्षेत्र आवागमन को लेकर बेहद खराब और चुनौतियों भरा है और इस मार्ग में जाने के दौरान बेहद खराब सड़क मार्ग और कीचड़ से स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों का सामना हुआ और विभाग की गाड़ी तक कीचड़ में फंस गई लेकिन ग्रामीणों की मदद से किसी तरह गाड़ी को कीचड़ से निकालकर स्वास्थ्य अमला सभी गांवों में पहुंचा और ग्रामीणों को शासन प्रशासन की ओर से दी जाने वाली सुविधा प्रदान की। गौरतलब है कि केसीजी जिले के छुईखदान विकासखंड के अंतर्गत आने वाले वनांचल क्षेत्र आदिवासी बाहुल्य ग्राम संजारी, हाथीझोला, समुदपानी, कल्लेपानी एवं पंडरीपानी गांव में विशेष अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा मलेरिया स्क्रीनिंग का कार्य किया गया। इस अभियान में 5 दलों की 10 सदस्यीय मेडिकल टीम के द्वारा मलेरिया जांच किया गया और संक्रमित मरीजों को दवाई दी गई। इस दौरान संजारी, हाथीझोला और समुन्दपानी बकरकट्टा के आगे जाने पर इस अभियान के दौरान ग्राम कल्लेपानी व पंडरीपानी जाते समय बारिश में मार्ग बहुत ज्यादा खराब होने के कारण मेडिकल की गाड़ियां रास्ते में ही कीचड़ में फंस गई जिसके बाद ग्रामीणों के सहायता लेकर मेडिकल टीम ने ग्रामीणों की मोटरसाइकिल से उक्त ग्रामों में पहुंचकर मलेरिया जांच कर अभियान को सफल बनाया और बाद में कीचड़ में फंसी गाड़ियों को निकाला गया। अभियान में कुल 62 धनात्मक केस मिले जिनको स्टॉफ ने दवाई प्रदान की। इस मेडिकल टीम में यतीश साहू, आरएचओ दिग्विजय कंवर, लक्ष्मण मरकाम, थानेंद्र मार्कण्डे, हिरेंद्र साहू, संतोष बर्वे, दिनेश पोर्ते, सीएचओ किरण देशमुख, आंचल साहू, नेहा चंदेल, नमिता साहू व दानेश्वर के साथ सुपरवाइशन के लिए प्रभारी बीई टीओडी एल सोनी, बीईटीओ केपी साहू, मलेरिया सुपरवाइजर विवेक मेश्राम, वाहन चालक सुरेश मंडावी, कौशल निषाद व शशांक टंडन सहित अभियान में स्वास्थ्य कर्मचारी शामिल थे।

Exit mobile version