
तालाब में डूबने से मृत व्यक्ति के परिजन को मिली राहत, कलेक्टर ने दी स्वीकृति
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. प्राकृतिक आपदा में मृत्यु के उपरांत पीड़ित परिवार को राहत प्रदान करते हुए कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चंद्रवाल ने राजस्व पुस्तक परिपत्र (RBC) 6-4 के अंतर्गत 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है। यह सहायता राशि तहसील छुईखदान के ग्राम रोड अतरिया निवासी देवकुमार यादव की तालाब में डूबने से हुई मृत्यु के संबंध में उनके निकटतम वारिस तिहारू यादव पिता ननकू यादव को प्रदान की जाएगी। संबंधित तहसीलदार को निर्देशित किया गया है कि स्वीकृत राशि का शीघ्र आहरण एवं भुगतान सुनिश्चित करें, ताकि पीड़ित परिवार को त्वरित आर्थिक संबल मिल सके।