मनोहर गौशाला के 9वें स्थापना दिवस पर खैरागढ़ में हुये विविध आयोजन
गौशाला में की गई अमृत फसल की लांचिंग
जीव दया के लिये अनुकरणीय कार्य कर रहा ट्रस्ट
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. मनोहर गौशाला के 9वें स्थापना दिवस व पाश्र्वनाथ परमात्मा के जन्म कल्याणक अवसर पर फसल अमृत लांच किया गया. इस दौरान आयोजित समारोह में छत्तीसगढ़ राज्य गौसेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुन्दर दास शामिल हुये. जीवन दया के लिये अनुकरणीय कार्य कर रहे ट्रस्ट द्वारा निर्मित फसल अमृत को नई पैकिंग में रि-लॉन्च किया गया. गौशाला के मैनेजिंग ट्रस्टी अखिल जैन (पदम डाकलिया) ने बताया कि यह फसल अमृत किसानों को अब तक हजारों लीटर नि:शुल्क वितरित किया जा चुका है.
फसल अमृत को लेकर राज् यपाल अनुसुईया उइके ने पत्र प्रेषित कर अपनी भावना व्यक्त की. समारोह में उपस्थित गौसेवा आयोग के अध्यक्ष रामसुंदर दास ने कहा कि इस गौशाला में कामधेनु माता विराजित हैं जिनकी शारीरिक बनावट विलक्षणताओं से परिपूर्ण है. गौमाता सूखी घास और जल पीकर अमृततुल्य दूध प्रदान करती है. कार्यक्रम में कामधेनु विवि के कुलपति नारायण पुरुषोत्तम दक्षिणकर ने गौशाला में हो रहे शोध पर प्रशंसा की और विवि की तरफ से पूर्व सहयोग का आश्वासन दिया. कार्यक्रम को खैरागढ़ विधायक यशोदा वर्मा सहित अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया.
1100 गायों के लिये किया जा रहा शेड निर्माण
जैन संत प्रशांत सागर जी म.सा. व शासन रत्न सागर जी म.सा. की मंगल वाणी से पूजा प्रारम्भ की गई. भगवान पाश्र्वनाथ की पंचकल्याणक पूजा के लिये रतलाम (खाचरौद) से पंकज चोपड़ा विधिकारक मौजूद रहे. गौशाला के मैनेजिंग ट्रस्टी अखिल जैन ने कहा कि जो भी कार्य हो रहा है देव-गुरु-धर्म की कृपा से आप सभी के सहयोग से हो रहा है. 1100 गौवंशों के लिये शेड व पशु चिकित्सालय का निर्माण किया जा रहा है.
इस दौरान उपस्थित जनसमूह ने गौशाला में निवासरत कामधेनु गौमाता का दर्शन किया. इस अवसर पर विशेष रूप से कामधेनु विवि के कुलसचिव आरके सोनवाने, अशोक तातेड़, महेंद्र लोढ़ा व राजेंद्र डाकलिया सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे.