Advertisement
KCG

मतदाता सूची पुनरीक्षण, राजनीतिक दलों को दी गई दावा-आपत्ति की जानकारी

सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. आगामी चुनाव को लेकर जारी फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य के तहत मिले दावा आपत्तियों की जानकारी राजनीतिक दलों को बैठक आयोजित कर दी गई। एसडीएम सभागार में आयोजित बैठक में एसडीएम टंकेश्वर प्रसाद साहू ने बताया कि बैठक में केसीजी जिले के खैरागढ़ विधानसभा के 286 और आंशिक डोंगरगढ़ विधानसभा के 97 मतदान केन्द्रों में जारी फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य 1 जनवरी 2025 तक चल रहा है। सभी मतदान केन्द्रों में बीएलओ एवं अभिहित अधिकारियों द्वारा दावा आपत्ति लेने 28 नवंबर तक कार्यवाही जारी है। विशेष शिविर का आयोजन 9 एवं 10 नवंबर, 16 एवं 17 नवंबर को प्रत्येक मतदान केन्द्रों में होना है। प्राप्त दावा का निराकरण 24 दिसंबर तक किया जाएगा। अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 6 जनवरी को होगा। बैठक में उपस्थित राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों को एक सप्ताह में मिले दावा आपत्ति की प्रतिलिपि दी गई। ज्ञात हो कि जिले में तीन नये मतदान केन्द्र बनाए गये हैं। खैरागढ़ विधानसभा में पिछले बार 283 मतदान केन्द्रों की जगह अब 286 मतदान केन्द्र हो जाएंगे। इसकी जानकारी भी बैठक में उपलब्ध कराई गई। इस दौरान एसडीएम टंकेश्वर साहू, निर्वाचन शाखा प्रभारी सुशील रत्नाकर सहित विभिन्न दलों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page