मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी ने ली राजनीतिक दलों की बैठक
कांग्रेस, भाजपा, शिवसेना, आप, बसपा सहित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि हुये शामिल
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2023 की तैयारियों को लेकर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी गोपाल वर्मा ने भारत निर्वाचन आयोग की दिशा-निर्देशों के अनुरूप बुधवार की शाम राजनीतिक दलों की बैठक लेकर आवश्यक जानकारी दी. कलेक्टर चेम्बर में आयोजित उक्त बैठक में श्री वर्मा ने विधानसभा आम निर्वाचन के लिये मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन की जानकारी प्रदान करते हुये कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिये चुनाव कार्यक्रम घोषित होने के साथ ही आदर्श आचार संहिता प्रभावशाली हो जाती है, इस संबंध में पूर्व में जिला स्तरीय मास्टर्स ट्रेनर्स द्वारा आदर्श आचार संहिता के संबंध में प्रस्तुतिकरण के जरिये सभी राजनीतिक दलों को प्रशिक्षण दिया. बैठक में कांग्रेस, भाजपा, आप, बसपा, शिवसेना सहित राजनीतिक दलों तथा अभ्यर्थियों द्वारा अपने निर्वाचन प्रचार के लिये की जाने वाली व्यय की गणना विभिन्न सामग्री, सेवाओं आदि के लिये दर निर्धारण के विषय में भी पत्रक वितरित कर आवश्यक जानकारी दी गई. इनमे मुख्य रूप से खाद्य सामग्री, पंडाल, मंच निर्माण, स्वागत द्वार, ध्वनि व्यवस्था व ध्वनि विस्तार यंत्र, होर्डिंग्स, फ्लैक्स, बैनर-पोस्टर, वाहनों का दैनिक भाड़ा, होटल, रेस्ट हाउस आदि का प्रतिदिन खर्च, हेलीपेड किराया आदि शामिल है. बैठक में कांग्रेस से विप्लव साहू, अनुराग शांति तुरे, सुमित जैन, संदीप डहरिया, भाजपा से विनय देवांगन, प्रकाश सिंह ठाकुर, शिवसेना से नीतिन भांडेकर, आम आदमी पार्टी से मनोज गुप्ता, बसपा से बहादुर कुर्रे एवं निर्वाचन अधिकारी के रूप में जिला प्रशासन से उपजिला निर्वाचन अधिकारी डीएस राजपूत, संयुक्त कलेक्टर प्रकाश राजपूत विशेषतौर पर उपस्थित थे.