मजदूर दिवस पर बोरे बासी तिहार व भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे पूर्व मुख्यमंत्री बघेल

कांग्रेसियों ने बघेल से मुलाकात कर खैरागढ़ आने दिया आमंत्रण
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. 1 मई को मजदूर दिवस पर जिला स्तरीय बोरे बासी तिहार व भूमिपूजन कार्यक्रम में कांग्रेसियों ने पूर्व मुख्यमंत्री से मुलाकात कर खैरागढ़ आने आमंत्रण दिया है जिसे श्री बघेल ने स्वीकार कर लिया। जानकारी अनुसार छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को खैरागढ़ में 1 मई को आयोजित मजदूर दिवस पर ग्राम अवेली खैरागढ़ में जिला स्तरीय बोरे बासी तिहार व भूमिपूजन कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है। कांग्रेसियों ने विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा की अगुवाई में पूर्व मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उन्हें क्षेत्र की विविध समस्याओं से अवगत कराया और कार्यक्रम में आने का आमंत्रण दिया। भूपेश बघेल ने आमंत्रण स्वीकार करते हुए खैरागढ़ आने का आश्वासन दिया है। इस दौरान उनके साथ विधायक प्रतिनिधि गैंदलाल कुर्रे, अशोक साहू, धनीराम साहू, संदीप सिरमौर, राजकुमार साहू सहित अन्य कांग्रेसी उपस्थित रहे।