भोरमपुर कला में चार संदिग्ध युवक पकड़े गए, गौ तस्करी की आशंका

धारदार हथियार बरामद, पुलिस जांच में जुटी
सत्यमेव न्यूज बाजार अतरिया. 29 जुलाई की रात भोरमपुर कला गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब ग्रामीणों ने संदिग्ध गतिविधियों के चलते चार युवकों को पकड़ लिया। गांव के बीच कीचड़ में फंसी एक संदिग्ध गाड़ी (सीजी 07 सी 3541) को देखकर ग्रामीणों को शक हुआ कि यह युवक मवेशियों की तस्करी में शामिल हैं।

ग्रामीणों ने जब युवकों से पूछताछ की तो वे कोई पहचान पत्र या दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। इस दौरान चार में से एक युवक मौके से फरार हो गया, जबकि तीन को ग्रामीणों ने रातभर रोके रखा। सुबह जालबांधा पुलिस को सूचना दी गई,

जिसके बाद खैरागढ़ व छुईखदान थाना प्रभारी तथा एसआई मौके पर पहुंचे। इस मामले में रायपुर निवासी वीरसिंह लोधी (30), चिचा निवासी विजय वर्मा (23) एवं विकास वर्मा (23) को पकड़ा गया। युवकों ने खुद को रायपुर की बजरंग दल एवं गौ रक्षक समिति का सदस्य बताया और दावा किया कि वे गौ तस्करी रोकने के उद्देश्य से गांव पहुंचे थे हालांकि उनके दावों की कोई ठोस पुष्टि नहीं हो पाई है।
घटना के दौरान रायपुर की एक महिला जिसने खुद को रूपाली बताया मौके पर पहुंची थी।

उसने मवेशियों को गौशाला ले जाने की बात कही लेकिन बाद में वह भी वहां से चली गई। गाड़ी से धारदार हथियार मिलने के बाद ग्रामीणों का शक और गहराता गया। ग्रामीणों का आरोप है कि अक्सर ऐसे युवक रात में मवेशी ले जाते हैं और पकड़े जाने पर उन्हें आस-पास के गांवों में छोड़ देते हैं जिससे फसलें बर्बाद हो रही हैं और किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ता है।

उन्होंने शासन-प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। खैरागढ़ थाना प्रभारी अनिल शर्मा ने फिलहाल किसी भी बयान से इंकार किया है और बताया कि मामले की जांच वरिष्ठ अधिकारी कर रहे हैं। गांव में अब भी इस बात को लेकर संशय बना हुआ है कि पकड़े गए युवक वास्तव में गौ रक्षक हैं या फिर गौ तस्करी में लिप्त कोई गिरोह।पुलिस ने सभी पक्षों को समझाइश देकर मामला शांत कराया है लेकिन ग्रामीणों ने इस तरह की घटनाओं पर सख्त निगरानी और कार्रवाई की मांग की है।