भिलाई में पटाखा व्यावसायी पर आईटी छापा

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. भिलाई के लिंक रोड कैम्प-2 स्थित हुकुमचंद हिम्मतचंद थोक पटाखा स्टोर में इंकम टैक्स की टीम ने छापा मारा है। सुबह लगभग 6 बजे से इस पटाखा व्यवसायी के घर, गोदाम तथा दुकानों पर जांच की जा रही है। आपको बता दें कि हुकुमचंद गहलोत जिले के बड़े पटाखा व्यवसायी हैं तथा दीपावली पूर्व ही यहां खरीददारों की लंबी कतार देखी जाती रही है। अब इनकम टैक्स की रेट पड़ने से यहां गहमा-गहमी बढ़ गई है और व्यापारियों में दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है.

Exit mobile version