विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में जुटे भाजपाई, खैरागढ़ में जीत का संकल्प लेकर फूंका चुनावी बिगुल

लोकसभा प्रभारी नारायण चंदेल व निवृतमान सांसद संतोष पांडे सहित भाजपा नेताओं ने कार्यकर्त्ताओं को किया संबोधित

सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. विधानसभा स्तरीय भाजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में शनिवार को वरिष्ठ भाजपाइयों सहित कार्यकर्ताओं ने जीत का संकल्प लेकर चुनावी बिगुल फूंका. खैरागढ़ के टिकरापारा स्थित बर्फानी धाम राम मंदिर में आयोजित विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में फिर एक बार मोदी सरकार, अबकी बार चार सौ पार के नारे लगे. सम्मलेन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुये. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष व राजनांदगांव लोकसभा प्रभारी नारायण चन्देल ने कहा कि लोकसभा चुनाव सिर्फ चुनाव नही है बल्कि हमारे लिए चुनौती है. उन्होंने इशारों इशारों में कहा कि पिछले पांच साल छत्तीसगढ़ के भाजपा कार्यकर्ताओं को जबरदस्ती प्रताड़ित करने का काम किया गया. यह चुनाव सिर्फ सांसद बनाने का चुनाव नही है बल्कि यह चुनाव नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने का चुनाव है. श्री चन्देल ने आगे कहा कि हर कार्यकर्ता सभी समाज सभी घरों में जाये और भाजपा के प्रति आज से ही समर्थन के लिए जुट जाये. छत्तीसगढ़ में पिछले पांच साल में शासन नही बल्कि कुशासन चला और राजनांदगांव लोकसभा के भाजपा कार्यकर्ता को सौभाग्य मिला है कि छत्तीसगढ़ को लूटने वाले भूपेश बघेल को बता सके कि लूटने वाले को मौका नही दिया जाता. सांसद संतोष पांडेय ने कहा कि आप सभी का एक-एक वोट सीधा मोदी जी को पहुँचेगा. मुझे पार्टी का कार्यकर्ता समझकर सहयोग करे. जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष सचिन सिंह बघेल ने कहा कि पूरी मेहनत से भाजपा को जीत दिलाने जुट जाये और सभी शानदार जीत में अपना योगदान दे. जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने कहा कि पिछले 5 साल तक भूपेश बघेल की सरकार ने खूब अत्याचार किया आप इस सरकार के मुखिया को पराजित करने का सौभाग्य सभी कार्यकर्ताओं को मिला है. सभी एकजुट होकर मोदी सरकार को दोबारा लाने एकजुट हो जाए. जिला भाजपा अध्यक्ष घम्मन साहू ने सम्मेलन में संगठन की जानकारी रखते हुए सभी कार्यकर्ताओं को जीत का संकल्प दिलाया और बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को मेहनत कर शानदार जीत के लिए प्रेरित किया. इस दौरान भाजपा नेता दिनेश गांधी, कोमल जंघेल, भागवत शरण सिंह, खम्मन ताम्रकार, रामाधार रजक, अनिल अग्रवाल, विनय देवांगन, नीलिमा गोस्वामी, विकेश गुप्ता, चंद्रशेखर यादव, आयश सिंह बोनी, प्रकाश सिंह, सूर्यदमन सिंह, आशीष सिंह, कोमल वर्मा सहित भाजपा कार्यकर्त्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे.