भाजपा शासन में छत्तीसगढ़ हुआ बीमार- विजय वर्मा
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. प्रदेश में भाजपा सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर कांग्रेस नेता विजय वर्मा ने आरोप लगाते हुये कहा कि भाजपा शासन में छत्तीसगढ़ बीमार हो गया है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार में छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रहे मलेरिया, बुखार और डायरिया के चलते इन दिनों छत्तीसगढ़ के लोग डरे हुए हैं। विजय वर्मा ने छत्तीसगढ़ में मलेरिया और डायरिया से लगातार हो रही मौत को लेकर कहा कि जनता की जिंदगी से साय सरकार खिलवाड़ कर रही है। हाल ही में बिलासपुर के टेनगंवाड़ा में मलेरिया से दो बच्चों की मौत होना सरकार की नाकामी को दर्शाती है, इनमें से एक बच्चे का उम्र 13 वर्ष और दूसरे बच्चे का उम्र 15 वर्ष है। छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार सिर्फ घोटाले कर रही है और छत्तीसगढ़ में लगातार मलेरिया और डायरिया फैला रही है। सरकार के द्वारा न तो क्लोरीन की दवा बांटी जा रही है न ही ब्लीचिंग पाउडर बांट रही है। सिर्फ उस गाँव में यह दवाई बांटी जा रही है जिस गाँव में मलेरिया या डायरिया से मौत हो चुकी है। यह भारतीय जनता पार्टी की सरकार सिर्फ लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रही है।