Advertisement
Uncategorized

तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से युवक की मौत, गांवों में भारी वाहनों की आवाजाही पर उठ रहे सवाल

सत्यमेव न्यूज छुईखदान। क्षेत्र में तेज रफ्तार भारी वाहनों की लापरवाही एक बार फिर जानलेवा साबित हुई। थाना छुईखदान क्षेत्र अंतर्गत हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल व्याप्त है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान राजेश यादव (37 वर्ष) निवासी ग्राम मदनपुर के रूप में हुई है। बताया गया कि राजेश यादव अपने ससुराल ग्राम डोकरभाठा आया हुआ था। इसी दौरान गांव के भीतर तेज गति से आ रहे ट्रक क्रमांक सीजी 08 एल 2914 ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही छुईखदान थाना पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को जब्त कर लिया है तथा मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। इधर घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिला। ग्रामीणों का कहना है कि गांव के भीतर से भारी वाहनों का तेज रफ्तार में गुजरना आम बात हो गई है। कई बार प्रशासन और संबंधित विभागों को शिकायत करने के बावजूद न तो गति नियंत्रण के ठोस इंतजाम किए गए और न ही भारी वाहनों की आवाजाही पर कोई प्रभावी प्रतिबंध लगाया गया। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि गांव के भीतर भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई जाए, प्रमुख मार्गों पर स्पीड ब्रेकर और चेतावनी संकेतक बोर्ड लगाए जाएं, ताकि भविष्य में इस तरह की दर्दनाक घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page