Advertisement
IMG-20241028-WA0001
IMG-20241028-WA0002
previous arrow
next arrow
पॉलिटिक्स

भाजपा राज में अधिकारियों के संरक्षण में हो रहा अवैध काम

सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ. विधायक सहित कांग्रेस संगठन के नेताओं ने पत्रवार्ता में सनसनीखेज आरोप लगाते हुये कहा हैं कि बीते कुछ माह से जिले में अधिकारियों के संरक्षण में अवैध काम हो रहे हैं जिसके लिये भाजपा के जनप्रतिनिधि और नेता जिम्मेदार हैं। वार्ता में गरीब, किसान, युवा वर्ग के साथ अन्याय को लेकर कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश की भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया। भाजपा की विष्णु देव साय सरकार पर किसान, गरीब, व्यापारियों, युवाओं के साथ पर्यावरण विरोधी नीति अपनाने का आरोप लगाते हुये विधायक यशोदा वर्मा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष गजेंद्र ठाकरे, वरिष्ठ कांग्रेस नेता नीलांबर वर्मा, जिला युकांध्यक्ष गुलशन तिवारी, जिंप सभापति विप्लव साहू, नपा उपाध्यक्ष रज्जाक खान, दीपक देवांगन, पूरन सारथी, भरत चंद्राकर, रविंद्र सिंह, नदीम मेमन, सुमित जैन, सुमीत टांडिया, छुईखदान ब्लाक अध्यक्ष रामकुमार वर्मा, सूर्यकांत यादव, नित्यशरण सिंह, राजा सोलंकी सहित अन्य कांग्रेस नेताओं ने सांझा बयान में कहा कि छुईखदान ब्लाक के विचारपुर, पंडरिया, बुंदेली के बीच नये सीमेंट प्लांट खुलने से खेती किसानी चौपट होने की आशंका से किसानों के विरोध प्रदर्शन के बाद भी उनकी मर्जी को दरकिनार कर प्लांट खोलने की तैयारी की जा रही है। जमीन दलाल किसानों को बहकाकर जमीन खरीद रहे है। मामले में वस्तुस्थिति को सार्वजनिक करने युका व एनएसयूआई इन गाँवों में जाकर हस्ताक्षर अभियान चलायेगी और यह पता करेगी कि प्लांट खोलने के पक्ष में कितने लोग है ताकि यह पता चले कि विष्णुदेव साय सरकार उनसे किस हद तक जाकर छल करने में आमदा है। विधायक यशोदा सहित कांग्रेसियों ने आरोप लगाया कि नेताओं और अधिकारियों के संरक्षण में जिले भर में अवैध काम हो रहे हैं। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि पर्यावरण की रोकथाम के लिये लाल ईटों के निर्माण पर प्रतिबंध होने के बावजूद जिले में नदी किनारे की रेत मिली मिट्टियों का मनमाफिक तरीके से निकाला जा रहा है जिसके कारण नदियों का कटाव हो रहा है। ईट पकाने जंगल से हरे भरे पेड़ों को काटा जा रहा है और राजस्व, खनिज व वन विभाग मूक दर्शक बना हुआ है। एक पेड़ मां के नाम अभियान चलाने वाली भाजपा का दुहरा चरित्र इससे प्रदर्शित हो रहा है। रेत, गिट्टी, के अवैध परिवहन और खनन को लेकर साक्ष्य सहित शिकायत करने के बाद भी विभाग बड़े कारोबारियों को दरनकिनार कर छोटों को पकड़कर खानापूर्ति कर रहा है। विभागीय अधिकारी कारवाई करने से बचने नित नये नये हथकंडे अपना रहे है जिसके कारण शासन को लाखों रूपयों की रायल्टी नुकसानी हो रही है। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि बार-बार ज्ञापन, आवेदन और शिकायत के बाद भी कारवाई नहीं हो रही है जिसके चलते कांग्रेस आम लोगों के हित को लेकर सड़क पर उतरेगी और चक्का जाम कर विरोध दर्ज कराएगी।

वार्ता में विधायक ने कहा कि जालबांधा में बच्चों को बेहतर शिक्षा देने भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार ने आत्मानंद उत्कृष्ट शाला और कालेज खोला। बाजार अतरिया में नए कालेज का शुभारंभ हुआ वहीं वनांचल के पैलीमेटा में हायर सेकंडरी स्कूल की सौगात दी लेकिन विष्णुदेव साय की भाजपा सरकार इन स्थानों पर शराब दुकान खोलने की तैयारी कर रही है। उदयपुर की सैकड़ो महिलाओं ने आवेदन देकर आबकारी विभाग से सवाल किया और जवाब मांगा कि क्या जालबांधा, बाजार अतरिया, कुकुरमुड़ा, ठेलकाडीह, गातापार जंगल और पैलीमेटा में विभाग शराब दुकान खोलने की तैयारी कर रही जिसका जवाब नही दिया जा रहा है। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि उन्हे जानकारी मिली है कि महतारी वंदन का पैसा वापस लेने साय सरकार प्रदेश के गाँव-गाँव में 279 शराब दुकान खोलने जा रही है।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page