भाजपा ने बीरनपुर की संवेदनशील घटना को भी बनाया राजनीति का साधन- मनराखन

सत्यमेव न्यूज के लिए आकाश तिवारी खैरागढ़। विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन ने कहा कि बीरनपुर प्रकरण को लेकर सीबीआई द्वारा विशेष अदालत में प्रस्तुत की गई चार्जशीट ने पूरे मामले की सच्चाई उजागर कर दी है। रिपोर्ट से स्पष्ट हो गया है कि यह घटना बच्चों के बीच हुए एक सामान्य विवाद से उत्पन्न होकर दो परिवारों के आपसी टकराव का परिणाम थी लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने इसे सांप्रदायिक और जातीय रंग देकर राजनीतिक लाभ उठाने की कोशिश की। देवांगन ने कहा कि भाजपा नेताओं ने बीरनपुर जैसी संवेदनशील घटना को भी राजनीतिक स्वार्थ के लिए इस्तेमाल किया जो लोकतंत्र और मानवता दोनों के लिए शर्मनाक है। तत्कालीन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं वर्तमान उप मुख्यमंत्री अरुण साव द्वारा दिए गए भड़काऊ बयानों ने स्थिति को और अधिक संवेदनशील बना दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस घटना को चुनावी सभाओं में भुनाने का काम किया जो दुर्भाग्यपूर्ण है। भाजपा ने मृतक भुनेश्वर साहू के पिता को टिकट देकर सहानुभूति की राजनीति की जबकि अब सीबीआई की चार्जशीट से साफ हो गया है कि कांग्रेस सरकार की कार्रवाई पूरी तरह न्यायसंगत और तथ्यों पर आधारित थी। श्री देवांगन ने कहा कि सच्चाई सामने आने के बाद भाजपा नेताओं को जनता से माफी मांगनी चाहिए और तत्कालीन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं वर्तमान उप मुख्यमंत्री अरुण साव को नैतिक आधार पर अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भी छत्तीसगढ़ की जनता से अपने भ्रामक और गैर-जिम्मेदाराना बयानों के लिए सार्वजनिक रूप से क्षमा मांगनी चाहिए। अंत में उन्होंने कहा कि भाजपा का यह कृत्य लोकतंत्र और सामाजिक सद्भाव के विरुद्ध एक काला अध्याय है। कांग्रेस पार्टी हमेशा शांति, भाईचारे और सच्चाई के पक्ष में खड़ी रही है और आगे भी जनता के साथ न्याय की लड़ाई जारी रखेगी।