भाजपा के जनपद सदस्यों ने वित्तीय शक्ति प्रदान करने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. जनपद पंचायत खैरागढ़ अंतर्गत आने वाले विभिन्न ग्राम पंचायतों में राशि आहरण नहीं होने को लेकर भाजपा के जनपद सदस्यों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर प्रभारी सीईओ को वित्तीय शक्ति प्रदान करने की मांग की है. जानकारी अनुसार खैरागढ़ जनपद पंचायत में पदस्थ प्रभारी सीईओ तरूण देशमुख के स्थानांतरण पश्चात राजनांदगांव की प्रभारी सीईओ श्रीमती रोशनी भगत टोप्पो को खैरागढ़ जनपद पंचायत की जिम्मेदारी दी गई है लेकिन श्रीमती रोशनी भगत टोप्पो के प्रभार नहीं लेने के कारण दूसरे अधिकारी को प्रभार में रखा गया है लेकिन उनके पास वित्तीय अधिकार नहीं होने के कारण ग्राम पंचायतों में कई कार्य प्रभावित हो रहे हैं. जनपद सदस्यों ने कहा कि पंचायत में मजदूरी भुगतान से लेकर मटेरियल भुगतान को लेकर भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
तीन साल में पांच सीईओ का तबादला
जनपद सदस्यों ने बताया कि खैरागढ़ जनपद पंचायत में विगत तीन सालों में पांच सीईओ बदल चुके हैं वहीं वर्तमान में नियुक्त सीईओ के द्वारा पदभार ग्रहण नहीं किये जाने के कारण दूसरे अधिकारी को पदस्थ किया गया है जिसके पास वित्तीय शक्ति नहीं होने के कारण विभिन्न विकास कार्यों में ग्रहण लग चुका है. भुगतान नहीं होने से जनपद सदस्यों सहित ग्राम पंचायत के सरपंच काफी परेशान नजर आ रहे हैं. इस दौरान कलेक्टर डॉ.जगदीश सोनकर ने जल्द ही व्यवस्था दुरुस्त करने की बात कही है. ज्ञापन सौंपने के दौरान सभापति पारख दास कोसरे, लखन साहू, अरूणा बनाफर, तोपसिंह राजपूत, शैलेन्द्र मिश्रा, पुकराम सिन्हा, मंजू धुर्वे व पूर्व जनपद अध्यक्ष टिलेश्वर साहू उपस्थित थे.
इसके पहले बैंक कोड बदलने से हुई परेशानी
जनपद सदस्यों ने बताया कि इससे पहले ग्रामीण बैंक का आईएफएससी कोड बदलने से सरपंच-सचिवों को भुगतान को लेकर परेशानी हुई थी. बैंक कोड का मामल सुलझने के पश्चात अब सीईओ के पदभार ग्रहण नहीं करने तथा वर्तमान में प्रभारी सीईओ के पास वित्तीय शक्ति नहीं होने के कारण भुगतान के लिये परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.