भाजपा का वादा जुमला बनकर रह गया- उद्धव गुट
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. शिवसेना उद्धव गुट के नेता राम ठाकुर ने प्रदेश के साय सरकार के प्रस्ताव पर विद्युत नियामक ने बिजली बिल में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है जो कि अनुचित है। प्रतिक्रिया में आगे कहा गया है कि भाजपा सरकार के वित्तीय कुप्रबंधन के कारण छत्तीसगढ़ का आम नागरिक परेशान हैं और साय सरकार नागरिकों को हर तरफ से परेशान करने की नियत से काम कर रही है। भाजपा की साय सरकार ने रजिस्ट्री छूट को समाप्त किया, ईवे बिल को समाप्त किया, अब बिजली बिल के दामों में बढ़ोतरी कर दी गई है ऐसे में बिजली के दाम बढ़ने से घरेलू के साथ साथ उद्योग व्यवसायिक उपभोक्ता को महंगी बिजली खरीदने को मजबूर होना पड़ेगा और इससे उद्योग को जब महंगी बिजली मिलेगी तो उनके उत्पादों का महंगा होना स्वाभाविक हो जायेगा तथा अंततः आम आदमी पर फिर महंगाई की दोहरी मार पड़ेगी। शिवसेना ने आरोप लगाया है कि भाजपा की नियत कमीशन खोरी करना है और उसे आम आदमी की सहुलियत से कुछ लेना-देना नहीं है। श्री ठाकुर ने कहा कि पिछले पांच माह में विद्युत सरप्लस वाला छत्तीसगढ़ राज्य अब विद्युत कटौती का केन्द्र बन गया है। ऐसा कोई दिन नहीं जाता कि नगरीय क्षेत्र के साथ ग्रामीण इलाकों में बिजली दो तीन घंटे बंद न हो। भाजपा की साय सरकार एक तरफ महिलाओं को प्रति माह एक हजार रूपए देती है तो वहीं दूसरी ओर गैस सिलेंडर हो या बिजली बिल के नाम पर वसूली भी कर रही है जिसका शिवसेना (उद्धव) गुट कड़ा विरोध करता है।