भगवान बुद्ध का उपदेश पुस्तक का महिला सशक्तिकरण संघ ने किया नि:शुल्क वितरण
सत्यमेव न्यूज़/राजनांदगांव। आम्बेडकर सांस्कृतिक भवन भरकापारा राजनांदगांव में महिला सशक्तिकरण संघ को जापान से पधारे आयुष्मति रूमी ने हिन्दी व अंग्रेजी भाषा में लिखित भगवान बुद्ध का उपदेश नामक पुस्तक का निःशुल्क वितरण किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि आयुष्मति रूमी रही वहीं अध्यक्षता पूज्य भंते डॉ.चन्द्रकीर्ति सहायक प्राध्यापक सम्राट अशोक सुभारती यूनिर्वसिटी मेरठ व संस्थापक महिला सशक्तिकरण संघ भारत ने की तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में आयु. एसआर काण्डे ट्रस्टी दी बुद्धिष्ट सोसायटी ऑफ इंडिया व राष्ट्रीय सलाहकार एमएसएस भारत, आयुष्मति प्रज्ञा बौद्ध प्रदेश अध्यक्ष महिला सशक्तिकरण संघ छग, आयु. अशीष चौहान अध्यक्ष महामानव मल्टीपर्पस सोसायटी भिलाई व प्रमुख राष्ट्रीय सलाहकार एमएसएस भारत, आयु. एचके आजाद राष्ट्रीय महासचिव एमएसएस भारत, आयु. बीएस जागृत प्रदेश अध्यक्ष दी बुद्धिष्ट सोसायटी ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़, आयु. नन्दा मेश्राम, उपाध्यक्ष एमएसएस छत्तीसगढ़, आयु. कांती कुमार फुले अध्यक्ष नगर बौद्ध कल्याण समिति राजनांदगांव छग, आयु. नीरज पुरी भाषा अनुवादक दिल्ली रहे.
अतिथियों ने सर्वप्रथम तथागत गौतम बुद्ध एवं बोद्धिसत्व डॉ. भीमराव आम्बेडकर के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन किया तत्पश्चात् त्रिशरण व पंचशील ग्रहण किया गया. सर्वप्रथम एमएसएस जिला राजनांदगांव की अध्यक्ष बुद्धिमित्रा वासनिक द्वारा स्वागत भाषण दिया गया. इस अवसर पर भंते चंद्रकीर्ति के द्वारा धम्म देशना दी गई और कहा कि महिलायें धार्मिक, आर्थिक, शैक्षणिक, सामाजिक, राजनीतिक सहित हर क्षेत्र में सशक्त हो यही महिला सशक्तिकरण का उद्देश्य है. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रूमी मैम ने अपने वक्तव्य में राजनांदगांव नगर के बौद्ध उपासक-उपासिकाओं को धम्म संदेश दिया. उन्होने कहा कि हम विश्व में शान्ति व अमन चाहते है. जापान में सभी महिलायें सशक्त है, सभी महिलायें अपने घरेलु कामकाज के अलावा अपनी जीविकोर्पाजन के लिए अलग से कार्य करती है जिससे उनकी आमदनी में वृद्धी होती है. भारत बुद्ध की भूमि होने के कारण हमारा संबंध बहुत ही अटूट एवं गहरा है. भंते डॉ.चन्द्रकीर्ति ने कहा कि महिला सशक्तिकरण संघ भारत के संस्थापक है, जापान से आयी पुस्तकों के वितरण के लिए पूरे भारत से छत्तीसगढ़ का चुनाव किया. एमएसएस के सदस्यों को बुद्ध एवं बाबा साहेब की फोटो प्रदान कर सम्मानित किया. दुर्ग, भिलाई, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, बालोद, दल्लीराजहरा, रायपुर आदि शहरों में पुस्तकों का वितरण किया गया. अतिथियों को सम्मान पत्र एवं मोमेन्टों से महिला सशक्तिकरण संघ राजनांदगांव द्वारा सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम का संचालन रविता बौद्ध एवं आभार पुष्पा सवारकर ने किया. पुस्तकों का वितरण विशाल आई केयर नेत्र चिकित्सा डॉ.विजय उके, नगर बौद्ध कल्याण सिविल लाईन की करूणा बौद्ध विहार, शान्तिनगर चिखली माता रमाई आम्बेडकर भवन शिक्षक नगर स्टेशन पारा आदि में किया गया. इस अवसर पर एमएसएस की सुनिता ईलमकार, हर्षिका गजभिए, शिल्पा कोल्हाटर, मीना खोब्रागढ़े , माया खोब्रागढ़े, अंजु वासनिक, सबिना जामूलकर, सुनीता शेन्डे, शीला मेश्राम, वंदिता गजभिए , ऊषा बोरकर, निर्मला रामटेके, प्रिया सहारे, रजनी रामटेके, आशा गढ़पायले, ज्योति मेश्राम, सपना मोटघरे, मालती भौतमागे, पुनम कोल्हाटर, सरिता वासनिक, मीनाक्षी मेश्राम, वीणा वासनिक, जानकी रंगारी, पूर्णिमा वासनिक, मीना श्रीरंगे, संध्या मेश्राम, कुमुदनी रामटेके, रंजना सिमनकर, किरण गोस्वामी, रंजनी बागड़े, लक्ष्मी गोंडाने, सविता, एलसी मेश्राम गोस्वामी, पन्नालाल वासनिक, संदीप कोल्हाटर, संजय हुमने, महेन्द्र बंसोड़, संजय मेश्राम, ईश्वर सिंग जागृत, श्यामू रामटेके, एमएल साहू, राजेश नागदेवे सहित बौद्ध समाज के उपासक उपस्थित थे.