ब्राईट स्पार्क स्कूल में आज ग्रेजुएशन सेरेमनी

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. नगर के प्रतिष्ठित ब्राईट स्पार्क एकेडमी स्कूल में ग्रेजुएशन सेरेमनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्था द्वारा प्रति वर्ष पीपी-2 के छात्रों को क्लास-1 में प्रमोट करने के लिये ग्रेजुएशन सेरेमनी का समारोहपूर्वक आयोजन किया जाता है। जानकारी अनुसार इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के कैम्पस-2 स्थित नरेन्द्र देव वर्मा प्रेक्षागृह (ऑडिटोरियम) में आयोजित ग्रेजुएशन सेरेमनी का आयोजन दोपहर 3ः30 बजे से संस्था की संचालिका हरप्रीत कौर सूरी के निर्देश एवं शिक्षकों के मार्गदर्शन में प्रारंभ होगा। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विदुषी डॉ.पूर्णिमा केलकर, विभागाध्यक्ष संस्कृत विभाग इंदिरा कला संगीत विवि खैरागढ़ एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में शांतिदूत संस्था के संयोजक व जिला पत्रकार संघ के संरक्षक अनुराग शांति तुरे उपस्थित होंगे। समारोह में संस्थान में अध्ययनरत छात्रों के अभिभावकों से उपस्थिति की अपील की गई है।