ब्राइट स्पार्क एकेडमी में हुआ गरबा उत्सव का आयोजन, नयनाभिराम प्रस्तुति ने किया अभिभूत
मां दुर्गा की पूजा आराधना से शुरू हुआ पारंपरिक गरबा नृत्य
समारोह में शामिल होने रायपुर से पहुंचे अतिथि
अलग-अलग श्रेणीयों में विजयी प्रतिभागी हुए पुरस्कृत
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. बेहतर शिक्षण व्यवस्था के लिए समर्पित सिविल लाइन स्तिथ ब्राइट स्पार्क एकेडमी में गरबा उत्सव का आयोजन किया गया. मंगलवार की देर शाम विद्यालय परिसर में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रायपुर रीजन की मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती दीपा वर्मा, शालिनी शर्मा व स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती हरप्रीत कौर सूरी ने मां दुर्गा की विधिवत पूजा अर्चना के साथ गरबा उत्सव का शुभारंभ किया. इस अवसर में विशेष तौर पर स्कूल के प्रिंसिपल श्रीमती अमिता श्रीवास्तव व एकता यादव मौजूद रहे. अतिथियों के स्वागत उपरांत पूरे अनुशासन में सबसे पहले क्लास 1 व 2 के छात्रों द्वारा डांडिया नृत्य प्रस्तुत किया गया. रंग बिरंगी लाइट्स वह डीजे डिस्को के आनंदित कर देने वाले धुन के बीच गरबा उत्सव देर रात तक चलता रहा. इस दौरान आकर्षक परिधान में सजे-धजे बच्चों ने दर्शकों का ध्यान लगातार आकर्षित किया, छात्रों की प्रस्तुति के बाद पारंपरिक वेशभूषा में पहुंचे स्कूल की शिक्षिकाओं ने भी गरबा नृत्य की नैना भी राम आकर्षक प्रस्तुति दी जिसे सभी ने सराहा. उत्सव के दौरान अपने बच्चों की प्रस्तुति देखने पहुंचे अभिभावक महिलाओं को नृत्य के लिए आमंत्रित किया गया, समूचा आयोजन गुजरात के गरबा नृत्य की तर्ज पर चलता रहा, जिसकी खूब प्रशंसा हुई. गरबा उत्सव की खासियत यह रही कि प्रतियोगिता को एक विशेष टाइटल भी दिया गया. बेस्ट गरबा प्रिंस, बेस्ट गरबा प्रिंसेस के साथ ही बेस्ट ड्रेस अप व बेस्ट हेयर स्टाइल के लिए भी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. विजयी छात्रों को प्रमाण पत्र देकर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया. देर रात तक नागरिकों ने समारोह का लुत्फ़ उठाया. आयोजन को सफल बनाने अकादमी की शिक्षिका लतिका, ध्वनि, तेजस्विनी, अरसिया, रिया, अलकमा, नेहा, जागृति एवं दीप्ती का उल्लेखनीय योगदान रहा.