आम के बगीचे में फंदे पर लटका मिला दो युवतियों का शव

दुष्कर्म के बाद हत्या कर शव को फंदे से लटकाने की आशंका
सत्यमेव न्यूज़( खबर उत्तर प्रदेश से). यूपी के फर्रुखाबाद जिले में दिल दहला देने वाली वारदात हुई है। 2 युवतियों की निर्मम हत्या कर शव को एक ही फंदे से लटका दिया गया है। एक ही दुपट्टे से दोनों का शव फंदे से लटकाया गया है आशंका व्यक्त की जा रही है कि दोनों युवतियों की हत्या कर शव फांसी पर लटकाया गया है और उनके साथ गैंगरेप होने की भी आंशका जताई जा रही है।
आम के बाग में दोनों युवतियों के शव मिलने से इलाके में दहशत बढ़ गई है। बताया जा रहा है कि जन्माष्टमी के मेले में शामिल होने दोनों युवती साथ गई थीं। रात में युवतियां जब घर नहीं लौटीं तो परिजनों ने ढूढ़ना शुरू किया जिसके बाद सुबह दोनों के शव मिले है।
खबर विस्तार से
उत्तर प्रदेश के कायमगंज कोतवाली के भगौतीपुर में दो युवतियों के शव आम के बाग में मिलने से सनसनी मच गई है। दोनों युवतियां श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मंदिर में आयोजित कार्यक्रम देखने गई थीं लेकिन घर वापस नहीं लौटीं। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फर्रुखाबाद एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि सुबह कु.शशि (16 वर्ष) पुत्री महेंद्र उर्फ पप्पू और कु.बबली (18 वर्ष) पुत्री रामवीर दोनों सहेलियों के शव आम के बगीचे में मिले है। युवतियों के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। दोनों युवतियां देर रात जन्माष्टमी पर मंदिर में पूजा करने गई थीं। देर रात तक घर न लौटने पर परिजनों की खोजबीन शुरू की, लेकिन उनका कोई पता नहीं चला। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थन पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किए हैं। अब शवों के पोस्टमार्टम के बाद मौत की असली वजह सामने आएगी वहीं के बबली के पिता रामवीर का आरोप है कि दोनों बेटियों की हत्या कर शवों को पेड़ से लटकाया गया है। दूसरी ओर ग्रामीण युवतियों के साथ दुष्कर्म( बलात्कार) के बाद हत्या की आशंका जता रहे है। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने इंतजार कर रही है जिसके बाद मौत की असली वजह सामने आ पायेगी। एसपी आलोक प्रियदर्शी का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी.