Advertisement
KCG

ब्रह्मकुमारीज खैरागढ़ में कार्यक्रम देंगे जादूगर हास्य सम्राट हैरी

10 को एशिया के सबसे छोटे जादूगर का होगा आयोजन

विश्वविद्यालय द्वारा नि:शुल्क आयोजित होगा कार्यक्रम

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. अपनी अद्भुत कला कौशल के जरिये देश-विदेश में लोकप्रियता के नये कीर्तिमान स्थापित करने वाले इंडिया, एशिया और वर्ल्ड रिकार्ड होल्डर जादूगर हास्य सम्राट हैरी आगामी 10 फरवरी को अपने कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे. प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के किल् लापारा स्थित दिव्य संस्कृति भवन परिसर में जादूगर हैरी अपने रंगीन मायाजाल के साथ 150 से भी ज्यादा हैरत अंगेज कारनामा दिखायेंगे. उनके साथ एशिया के सबसे छोटे जादूगर भी उपस्थित होंगे. ईश्वरीय विश्वविद्यालय से जुड़ी डॉ.साधना अग्रवाल ने बताया कि नये-नये चमत्कारों के साथ टीवी सीरियल अकबर-बिरबल में अपना हुनर दिखा चुके जादूगर हास्य सम्राट हैरी और एशिया के सबसे छोटे जादूगर 10 वर्षीय जतीन का कार्यक्रम प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय परिसर खैरागढ़ में आयोजित किया गया है.

बाल जादूगर जतीन के द्वारा दिल्ली का मीनाबाजार, जादुई मंदिर, मौत का शिकंजा, खाली हाथों से नोटों की बारिश तथा रंगीन मायाजाल विशेष आकर्षण का केन्द्र होंगे. गौरतलब है कि संगीत नगरी खैरागढ़ में लंबे समय के बाद नागरिकों खासतौर पर छोटे बच्चों के लिये पारिवारिक, सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक कार्यक्रम विश्वविद्यालय परिसर के मंच से प्रसारित होगा. खास बात यह है कि कार्यक्रम दर्शकों के लिये नि:शुल्क आयोजित किया गया है वहीं अगले दिन 11 फरवरी से 7 दिवसीय नि:शुल्क राजयोग शिविर का भी आयोजन होगा जो प्रतिदिन प्रात: 8 से 9 बजे एवं संध्या 7 से 8 बजे तक आयोजित किया जायेगा. दिव्य संस्कृति भवन की संचालिका ब्रह्मकुमारी चंद्रकली दीदी ने बताया कि आयोजन को लेकर जिन्हें आमंत्रण पत्र न मिला हो वे भी इस आयोजन का लाभ ले सकते हैं. मनोरंजन से भरपूर उक्त आयोजन में सभी भाई-बहन सपरिवार उपस्थित होकर कार्यक्रम का आनंद वर्धन कर सकते हैं.

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page