Advertisement
KCG

बौद्धिक परिचर्चा में विप्लव और अनुराग ने एनएनएस के विद्यार्थियों को किया अभिप्रेरित

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. रानी रश्मि देवी सिंह शा.महाविद्यालय खैरागढ़ के द्वारा संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के संयोजन में समीपस्थ ग्राम कटंगीखुर्द में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर में बौद्धिक परिचर्चा का विशेष सत्र आयोजित किया गया. परिचर्चा में

मुख्य वक्ता के रूप में जिला पंचायत सभापति विप्लव साहू व शाँतिदूत संस्था के संयोजक अनुराग शाँति तुरे उपस्थित हुए. अपने उद्बोधन में श्री साहू ने कहा कि हमारे जीवन में बीते हुए पल कभी वापस नहीं आते. हजारों करोड़ रुपए खर्च करने के बाद भी हम गुजरे समय को हम वापस नहीं ला सकते. समय का सदुपयोग करके ही हम सफलता प्राप्त कर सकते हैं. इस शिविर के ये सात दिन आपके जीवन के सबसे बेहतरीन सात दिन हो सकते हैं. जीवन वैसा नहीं होता, जैसा हम और आप सोचते हैं. जीवन में हमें बहुत संघर्ष करना पड़ता है. शिक्षा ही है जो समाज की नींव तैयार करती है. गांव वाले अगर अपने गांव के विद्यालय को मंदिर की तरह महत्व दें तो देश का भविष्य निश्चित रूप से उज्ज्वल होगा. अनुराग शाँति तुरे ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई गांवों में जाकर स्वच्छता, पर्यावरण, नशा मुक्ति व जन जागृति के लिए महत्वपूर्ण कार्य करती है. विवेकानंद के विचारों को उद्धृत करते हुए उन्होंने आस्तिक और नास्तिक के अंतर को समझाया और बताया कि खुद को जानने वाला आस्तिक और खुद को ना समझ पाने वाला ही नास्तिक होता है. उन्होंने अपनी स्वरचित कविता “युवा वह नहीं” के माध्यम से युवा धर्म की परिभाषा को स्वयंसेवकों व ग्रामीणों के सामने रखा. इस दौरान प्रश्नोत्तरी भी हुई और परिचर्चा में छात्रों के भावी जीवन से संबंधित निहित प्रश्नों का समुचित उत्तर श्री साहू और श्री तुरे ने दिया. विशिष्ट अतिथि के रूप में महाविद्यालय के ग्रंथपाल जेके वैष्णव ने स्वयंसेवकों को बी एवं सी सर्टिफिकेट के महत्व एवं छात्र जीवन में अनुशासन के महत्व को बताया. डॉ.उमेंद चंदेल ने कहा कि हर आदमी को एक दूसरे से लगाव, प्रेम-भाव और भाईचारा रखना चाहिए. ये भाव मनुष्यता और राष्ट्रीयता के विकास में अत्यंत महत्वपूर्ण है. इसके पहले कार्यक्रम की शुरुआत में बीए द्वितीय वर्ष के छात्र एमनलाल साहू व देवेन्द्र पटेल ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की. अतिथियों ने भारत माता व स्वामी विवेकानंद की भक्ति अर्चना की. आभार वक्तव्य में कार्यक्रम

अधिकारी प्रो.यशपाल जंघेल ने अतिथियों का अभिवादन करते हुये वर्तमान समय में राजनीति और मीडिया की भूमिका को स्पष्ट किया. कार्यक्रम का संचालन दलनायक टिकेंद्र वर्मा ने किया. बौद्धिक परिचर्चा के बाद गाँव में जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें नशामुक्ति से सम्बन्धित नारा का वाचन किया गया. इस कार्यक्रम में पत्रकार मनोहर सेन, ग्राम प्रमुख पटवारी पटेल, होरी पटेल, श्रीमती तिजन बाई के साथ उप दलनायक ताम्रध्वज वर्मा, गिरवर साहू, मनीष यदु, अमरदास कोसरे, विष्णु यादव, लिलेश्वर, एनएनएस के पूर्व स्वयंसेवक तुलेश्वर वर्मा के साथ बड़ी संख्या में ग्रामवासी और 45 स्वयं सेवक उपस्थित रहें.

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

One Comment

Back to top button

You cannot copy content of this page