बोर्ड परीक्षा के मूल्यांकन में नहीं आ रहे जिम्मेदार शिक्षकों को नोटिस जारी करने के निर्देश

अपर कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिया निर्देश
सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. जिला निर्माण के बाद पहली बार बोर्ड परीक्षा मूल्यांकन केंद्र बनाये गये डॉ.पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी स्कूल में मूल्यांकन कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे अपर कलेक्टर प्रेम कुमार पटेल ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. ज्ञात हो कि बख्शी स्कूल में बनाए गये मूल्यांकन केंद्र में 23 मार्च से कक्षा 10वीं एवं 12वीं की उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन कार्य कराया जा रहा है. अपर कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान सभी मूल्यांकन कक्ष में पहुँचकर परीक्षकों से अब तक विषयवार किये गये उत्तर पुस्तिका एवं मूल्यांकन कार्य में आ रही कठिनाइयों की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने मूल्यांकन कार्य में तेजी लाने एवं अनुपस्थित परीक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया. बीईओ नीलम राजपूत ने अनुपस्थित परीक्षकों के नाम लेकर शीघ्र ही प्राचार्य को इन्हें कार्य मुक्ति के लिए पत्र जारी करने निर्देशित किया वहीं बिना कारण अनुपस्थित परीक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने एवं वैल्यूरों की सख्या बढ़ाने समझाइए दी गई. मूल्यांकन केन्द्र प्रभारी रोशन लाल वर्मा ने बताया कि 14 अप्रैल तक मूल्यांकन कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा. माध्यमिक शिक्षा मंडल के दिशानुरूप त्रुटि पूर्ण प्रश्नों में बोनस अंक दिये जा रहे हैं. मूल्यांकन कर्ताओं को निर्देश दिया गया है कि सावधानी पूर्वक मूल्यांकन करें. अंक सूची की प्रविष्टि में सावधानी पूर्वक करने भी समझाइए दी गई है. 60 प्रतिशत से अधिक अंक की उत्तर पुस्तिका का मुख्य परीक्षकों से पुनः अवश्य जाँच कराने हिदायत दी गई हैं. मूल्यांकन केंद्र के निरीक्षण के दौरान मूल्यांकन केंद्र अधिकारी रोशन लाल वर्मा, सहायक अधिकारी किरण सिंह, रश्मि खरे सुनील कुमार गुनी, संजय श्रीवास्तव, पुकेश्वर निषाद सहित मूल्यांकन करता शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे.