बैहाटोला में कला मेला के आयोजन में छात्रों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. किसी भी राज्य या देश की पहचान वहाँ की कला और संस्कृति से होती है. महात्मा गांधी ने कहा था भारत की आत्मा गाँव में बसती है इसी कथन को चरितार्थ करते हुये ग्राम बैहाटोला में प्राथमिक, माध्यमिक, हाई स्कूल व ग्राम पंचायत के संयुक्त तत्वाधान में सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित कला मेला का आयोजन किया गया जहां छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुये विभिन्न कलाकृतियों का निर्माण किया जिसने दर्शकों को मोहित कर दिया. माध्यमिक शाला के संस्था प्रमुख, संयोजक व समकालीन मूर्तिकार किशोर शर्मा ने बताया कि कला मेला में बच्चों द्वारा विभिन्न छत्तीसगढ़ी पोशाकों से सुसज्जित होकर अपने नाटक, नृत्य से त्योहारों को अपने अभिनय से मंच पर जीवंत किया और अनेक बच्चों ने सृजनात्मक विषय मॉडल और कलात्मक गमला, पेन स्टैंड, पेपर वेट सहित मिट्टी, कागज, गत्ते व पत्थर में खूबसूरत आकृति और वस्तुओं को प्रदर्शित भी किया वहीं दीवारों पर आकर्षक म्यूरल्स भी बनाई जो परिसर को आकर्षक कर दर्शकों को मोहित कर आनंदित कर रही थी.
कार्यक्रम में आस-पास के शालाओं गहिराटोला, कटंगी कला के बच्चों ने भी अपनी सहभागिता निभायी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सरपंच राधेलाल ऊके रहे वहीं विशिष्ट अतिथि में उपसरपंच रामकुमार वर्मा, शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष घनश्याम वर्मा, उमेंद ऊके, शैलेश पांडेय रहे. अतिथियों ने छात्रों की कला प्रतिभा की सराहना की. कला मेला का निष्पादन पूनम पांडेय प्राचार्य हाई स्कूल, किशोर शर्मा माध्यमिक शाला प्रधान पाठक एवं मंच संचालन भगवती सिन्हा प्रधान पाठक प्राथमिक विद्यालय ने किया. सम्पूर्ण शाला परिसर अपनी सुंदरता और संगीत की धुनों से आनंदित और सुशोभित करते हुये अपनी कहानी बयां कर रही थी जिसे शिक्षक वर्ग कल्याण वर्मा, सत्यकुमार घावड़े, दिनेश सेन, श्रीमती संतोषी वर्मा सहित विजय कुमार वर्मा व रूपेश निषाद ने सँवारा था. प्रतिभागियों को उनके हुनर और अभिव्यक्ति को प्रेरित करने मंच से पुरुस्कृत किया गया.