बैटरी चोरी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

खैरागढ़, ठेलकाडीह व डोंगरगढ़ पुलिस की संयुक्त कार्यवाही
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. बैटरी चोरी करने वाले तीन आरोपियों को खैरागढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जानकारी अनुसार ग्राम बढ़ईटोला निवासी नकुल टंडन पिता भरत टंडन उम्र 39 वर्ष ने खैरागढ़ थाने में बैटरी चोरी संबंधित शिकायत की थी जिसके बाद 15 जून को अपराध कायम कर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध धारा 379 दर्ज कर सूचना वरिष्ठ अधिकारियों दी गई जिसके बाद एसपी संतोष सिंह तथा एएसपी संजय महादेवा के निर्देशन व एसडीओपी दिनेश सिन्हा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खैरागढ़ निलेश कुमार पाण्डेय ने एक विशेष टीम गठित कर संभावित स्थलों पर आरोपियों की पतासाजी के लिये भेजा और विशेष मुखबीर तैनात किये.
16 जून को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति चोरी की बैटरी को बेचने के फिराक में है जिस पर पुलिस टीम ने मौके पर जाकर बल्देवपुर में घेराबंदी कर चार आरोपियों को पकड़ा जिनसे कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी लोकेश यादव पिता खेमचंद यादव उम्र 24 वर्ष निवासी वार्ड क्र.36 संजय नगर पुराना पुलिस चौकी लखोली राजनांदगांव, मुकेश बंजारे पिता खोमलाल बंजारे उम्र 22 वर्ष निवासी घोटिया थाना खैरागढ़ व जितेश उर्फ जीतू पिता खेमचंद नंदेश्वर उम्र 20 वर्ष निवासी संजय नगर लखोली राजनांदगांव के द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार किया गया. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 4 नग बैटरी कीमत 40 हजार रुपये, अल्टीनेटर एवं उपयोग में किये गये मोटरसाइकिल एक्टिवा क्र.सीजी 08 एसी 4553 कीमत 80 हजार रूपये को जप्त किया गया है. तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है. उक्त कार्यवाही में खैरागढ़ थाना सहित ठेलकाडीह व डोंगरगढ़ थाना स्टाफ की अहम भूमिका रही.