बैगा साल्हेवारा में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता संपन्न

बीजागोड़ की टीम रही प्रथम, बंजारपुर द्वितीय व बरगांव तृतीय
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। जिले के बैगा कर्मचारी संघ के तत्वावधान में सुदूर वनांचल में स्थित ग्राम बैगा साल्हेवारा में 16 व 17 अगस्त को दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खेल को बढ़ावा देने आयोजित इस प्रतियोगिता में कुल 24 टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में बीजागोड़ बेमेतरा की टीम ने शानदार प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया और 10 हजार रुपये का पुरस्कार जीता। द्वितीय स्थान पर बंजारपुर की टीम रही जिसे 5 हजार रुपये की इनामी राशि मिली जबकि बरगांव की टीम तृतीय स्थान पर रही। कार्यक्रम में बैगा समाज प्रमुख मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। साथ ही सरपंच गेरुखदान बरन मेरावी, समाज जिलाध्यक्ष जीवन मेरावी, पूर्व सचिव अमरलाल नेताम, पूर्व मुड़ादार चैतलाल मेरावी, समाज सचिव रामलाल मरकाम सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।निर्णायक की भूमिका डॉ.अनिल यादव, राजकुमार मरकाम, मनोज मरकाम, संतलाल मरकाम, शिव खुसरो, फत्तेसिंह धुर्वे और शीतल नेताम ने निभाई। वहीं उत्कृष्ट व रोमांचक कमेंट्री महासिंह मरकाम और आशीष यदु ने की। आयोजन में खैरागढ़ जिले में पदस्थ समस्त बैगा कर्मचारी गणों के साथ ही ग्रामवासियों का विशेष सहयोग रहा।