बैगा आदिवासी परिवारों को कच्चे मकान के टूट जाने और बरसात की सीलन से मिली मुक्ति

पीएम जनमन योजना से पक्के मकान का सपना हुआ साकार

सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. प्रधानमंत्री आवास योजना की तर्ज पर पीएम जनमन योजना के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों के लिये स्वयं का आवास एक सपने से कम नहीं। जिले के सुदूर वनांचलो में रहने वाले बैगा आदिवासियों के लिये भी पहले खुद का पक्का मकान एक सपने जैसा ही था, लेकिन पीएम जनमन योजना से उनके लिये अब विकास के रास्ते खुल गये हैं। पक्के मकान सहित बिजली, पानी, सडक, स्वास्थ्य जैसी अन्य सुविधाएं इस योजना के तहत विशेष पिछड़ी जनजाति के लोगो को उपलब्ध कराई जा रही है। केसीजी जिले के छुईखदान ब्लॉक में रहने वाले बैगा आदिवासियों के लिये भी यह योजना वरदान साहित हुई है। उन्हें अब कच्चे मकान के टूट जाने से और बरसात की सीलन भरी दीवारों से छुटकारा मिल रहा हैं। प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत आवास निर्माण के लिये 2 लाख रूपए की राशि चार किश्तों में मिलती है। पहली किश्त आवास शुरू करने के लिये 40 हजार रूपए, दूसरी किश्त लेंटर स्तर होने पर 60 हजार रूपए, तीसरी किश्त छत निर्माण पर 80 हजार रूपए और आवास पूरा होने पर 20 हजार रूपए दिए गये। इसके अलावा मनरेगा से 95 दिन का रोजगार भी मिल रहा है। जिले में अब तक 853 हितग्राहियों का पंजीयन पूर्ण करने पश्चात 808 हितग्राहियों को स्वीकृत कर 737 हितग्राहियों को प्रथम किश्त का भुगतान किया जा चुका है। कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा की विशेष रुचि के बाद जिले में 15 अगस्त तक 120 जनमन आवासों को पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है।