बैखौफ अपराध: केसीजी में खेतों की सुरक्षा के लिए लगाई गई झटका मशीन भी सुरक्षित नहीं
खेतों से झटका मशीनों की हो रही लगातार चोरी
क्षेत्र के किसानों में दहशत का माहौल
सत्यमेव न्यूज़/बाजार अतरिया. क्षेत्र में इन दिनों किसानों को एक नई समस्या का सामना करना पड़ रहा है. अज्ञात चोरो द्वारा लगातार खेतों में लगाए गए झटका मशीनों की चोरी की जा रही है. क्षेत्र में मशीन चोरी की पहली घटना नहीं हैं इससे पहले भी कई बार चोरी हो चुकी हैं. हालांकि, किसानों ने मामला छोटा समझकर थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई है. घटना से ऐसा लग रहा है की अज्ञात चोरों का एक समूह वारदात को बेखौफ और लगातार अंजाम दे रहा है. बाजार अतरिया, कुकुरमुड़ा एवं जोरातराई सहित आसपास गाँवों में यह घटना अब आम हो गई है.
बढ़ती जा रही है किसानों की परेशानी
केसीजी जिले के बाजार अतरिया क्षेत्र में बड़ी संख्या में किसान हैं जो रबी और खरीफ उद्यानिकी फसलों से अपना जीविकोपार्जन करते हैं वहीं खेतों में फसल की सुरक्षा के लिए खासकर पर मवेशियों से रक्षा के लिए किसानों ने खेतों में सोलर पैनल वाले झटका मशीनें लगाई हैं जिससे उनकी फसल सुरक्षित रहती है लेकिन हाल ही में हो रही लगातार झटका मशीनों की चोरी से किसान काफी परेशान हो गए हैं. कुछ किसानों ने चोरी होने के बाद खैरागढ़ थाने में शिकायत की हैं. बताया जा रहा है कि झटका मशीनों की कीमत 7 से लगभग 20 हजार तक होती है, ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि अथक परिश्रम कर उपज पैदा करने वाले किसानों को किन तकलीफों का सामना करना पड़ रहा होगा, क्षेत्र के किसानों को उम्मीद है कि पुलिस इस दिशा में कोई सकारात्मक कदम उठाएगी और जल्दी ही अज्ञात चोर पुलिस गिरफ्त में होंगे. चोरी की वारदात को लेकर अब तक पुलिस की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.