बैंगलुरू क्राइस्ट यूनिवर्सिटी के 38वें युवा उत्सव में इन्दिरा कला संगीत विवि के छात्रों का रहा दबदबा

ओवरऑल चैम्पियनशिप का जीता खिताब

अलग-अलग 24 विधाओं में छात्रों ने दी प्रस्तुति

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. बैंगलुरू के क्राइस्ट यूनिवर्सिटी (डिम्ड विश्वविद्यालय) में आयोजित 38वें साउथ ईस्ट जोन यूथ फेस्टिवल में इन्दिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ के विद्यार्थियों ने हिस्सा लेकर ओवरऑल चौम्पियनशिप का खिताब अपने नाम किया है। बैंगलुरू यूथ फेस्टिवल में अपना परचम लहराने के बाद छात्र कलाकार इन्दिरा कला संगीत विश्वविद्यालय पहुंचकर कुलपति सत्यनारायण राठौर से मिले। इस दौरान कुलपति ने सभी छात्रों को जीत की बधाई देते हुये इसी तरह देश-विदेश में विश्वविद्यालय की ख्याति बढ़ाने और नाम रौशन करने के लिये शुभकामनाएं दी साथ ही विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रेम कुमार पटेल सहित अधिष्ठातागण प्रो.डॉ.राजन यादव, प्रो.डॉ.नीता गहरवार, प्रो.डॉ.नमन दत्त, छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ.देवमाईत मिंज व सहायक कुलसचिव राजेश कुमार गुप्ता सहित समस्त विश्वविद्यालय परिवार ने छात्रों को बधाई व शुभकामनाएं दी।
48 विद्यार्थियों ने अलग-अलग 24 विधाओं में दी प्रस्तुति
युवा उत्सव 2024-25 में विश्वविद्यालय के कुल 48 विद्यार्थी शामिल हुये जिन्होंने अलग-अलग 24 विधाओं में अपनी कलाओं का प्रदर्शन किया। टीम मैनेजर के रूप में कपिल वर्मा, सहायक प्राध्यापक व डॉ.विधा सिंह, अतिथि व्याख्याता ने दल का नेतृत्व किया। युवा उत्सव में छात्रों ने गायन (शास्त्रीय), वादन (तबला), वादन (वाइलिन), गायन (पाश्चात्य), वादन (पाश्चात्य), समूह गान (हिन्दुस्तानी, लोक नृत्य फोक आर्केस्ट्रा, वन एक्ट प्ले, माईक, मिमिक्री, स्किट शास्त्रीय नृत्य (कथक), सुगम संगीत, वाद-विवाद, पोस्ट पेंटिंग, कोलाज, कार्टूनिंग, क्ले मॉडलिंग, इंस्टालेशन, पोस्टर मेकिंग, स्पॉट फोटोग्राफी, मेहंदी व रंगोली इत्यादि विधाओं में भाग लिया। इन कलाओं के प्रदर्शन में सुगम संगीत, समूह गान, पाश्चात्य वादन, शास्त्रीय संगीत, शास्त्रीय नृत्य, स्पॉट पेंटिंग, क्ले मॉडलिंग, कार्टूनिंग, रंगोली, स्पॉट फोटोग्राफी में विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं कोलॉज में द्वितीय तथा शास्त्रीय वादन (वाइलिन), लोकनृत्य व इंस्टालेशन में तृतीय स्थान प्राप्त किया है। आयोजन के बाद ओवरऑल चौम्पियनशिप का खिताब जीतने के बाद छात्र खुशी से झूम उठे और सभी के चेहरे में उत्साह देखने को मिला। विश्वविद्यालय पहुंचकर छात्रों ने अधिकारियों व शिक्षकों के बीच अपनी खुशी जाहिर करते हुये उनका आशीर्वाद लिया।
इन छात्र कलाकारों ने दी शानदार प्रस्तुति
यूथ फेस्टिवल में इन्दिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के विद्यार्थी प्रथा रामटेके ने सुगम संगीत, रागेश्री चौधरी ने तबला, मानस मयंक ने वाइलिन, मानस कमल चौधरी ने वेस्टर्न इंस्ट्रमेशन सोलो, डेविड किस्पोट्टा व ऋषभ प्रकाश ने शास्त्रीय गायन हिन्दुस्तानी, प्रथा रामटेके व नकन खंडेलवाल ने स्पॉट पेंटिंग, गुलशन साहू ने कोलॉज, पोस्टर मेकिंग, प्रियांशु निरंजन ने कार्टूनिंग, राहुल रूने ने क्ले मॉडलिंग, गुलशन साहू ने रंगोली, रितेश डड़सेना ने स्पॉट फोटोग्राफी, कनक खंडेलवाल, राहुल रूंजे, गिरीश दास, प्रियांशु निरंजन ने इंस्टालेशन, कृति मिश्रा ने मेहंदी, वन एक्ट क्ले-स्किट माइम, सोमनाथ ने मिमिक्री, हिमांशु कुमार व अमिशा घोष ने वाद-विवाद, मानस मयंक, अमिशा घोष व रागेश्री दास चौधरी ने क्विज, अयान रजा ने इलोकेशन, हिमांश्री शर्मा ने कथक नृत्य में अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी। विभिन्न प्रस्तुतियों के दौरान संगतकार के रूप में किशन प्रकाश, प्रिया कुमारी, मोनिका निराला, मानस कमल चौधरी, दीपक दास महंत, सुगम शिवाले, सोमनाथ, डॉली अहिरवार, हिमांशु कुमार, प्रियांशु तिवारी, रोहन जंघेल, विकास गायकवाड़, अनुराग प्रकाश पंडा, हर्ष गिरी भट्ट, अयाज रजा, भैरवी साहू, अमन मालेकर, खिलेश, रामचंद्र सर्पे, गौतम दास, करन कुमार रहे।