बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से किसानों की फसल बर्बाद, क्षतिपूर्ति दिलाने किसानों ने विधायक संग कलेक्टर से लगाई गुहार

ज्ञापन देने विधायक पूर्व विधायक सहित कांग्रेस के नेता रहे मौजूद
सत्यमेव न्यूज/बाजार अतरिया. क्षेत्र में पिछले तीन दिनों तक हुई बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से रवि फसल पूरी तरह से चैपट हो गया है. कुछ फसल खेत में खड़ा है तो कुछ फसल कटकर खेतो में पड़ा है. दोनों ही स्थिति में फसल बर्बाद हो गया है. इस सीजन में वैसे भी लगातर बारिश होने से फसल का उत्पादन ठीक नही हुआ था. वही तीन दिन की बारिश ने किसानो का कमर तोड़ कर रख दिया है. हाल ही मौसम की मार झेल रहे क्षेत्र के ग्रामीणों ने विधायक निवास पहुंच कर से उक्त नुकसान संबंधित जानकारी से अवगत कराया. विधायक यशोदा निलाम्बर वर्मा ने खैरागढ़ ब्लाक के ग्राम खपरीकलार, केसला, देवारीभाट, डोकराभाठा, रगरा, भीमपुरी, मदनपुर व भोरमपुर कला, मदनपुर, जोरातराई, सिंघौरी, चिंगली, मदौड़ा, बफरा, कुसमी भीमपुरी, बड़गड़ा, बढ़ईटोला, खपरी एवं केशला तथा छुईखदान ब्लाक के ग्राम संडी, रोड अतरिया, ढोड़िया ओटेबंध, मुरई, पुरेना, विचारपुर, कुकुरमुड़ा, भरदा, पेंडरवानी के किसानों के साथ कलेक्टर ऑफिस पहुंच कर ज्ञापन सौंपे. विधायक ने मौखिक रूप से कलेक्टर को कहा की जिले में जहां-जहां बरिश व ओलावृष्टि हुई है वहां साल्हेवारा-बकरकट्टा से लेकर जालबांधा-भोथली तक के गांव का तत्काल सर्वे करवाकर मुआवजा प्रकरण बनाये जाए. उक्त ज्ञापन सौपने के दौरान मुख्य रूप से विधायक के साथ मोतीलाल जंघेल, नीलाम्बर वर्मा, गिरवर जंघेल, रामकुमार पटेल, अशोक जंघेल, कैलाश वर्मा, घसिया वर्मा, सुबोध पांडे, हुकुम वर्मा, लिखन वर्मा, रिंकु गुप्ता, धनशु संतोष यदु, केदार जंघेल सहित ग्रामीण उपस्थित रहे.
किसानों को कर्ज अदायगी की सताने लगी चिंता
ग्रामीण क्षेत्र के किसान साहूकार या बैंको से लोन लेकर खेती बाड़ी का बीड़ा उठाता है. लेकिन प्राकृतिक आपदा के सामने किसी का चलता नहीं. शुरुआती दौर में अधिक पानी गिरने से चना वैसे भी मरने लगा था. वही हाल ही में हुई ओलावृष्टि से किसानो का कमर और टूट गया है पहले के अपेक्षा अब फसल कम होने की आशंका है. वही चना फसल में मिजाई करने के बाद डेमेज होने की सम्भावना है. किसानो को आर्थिक क्षतिपूर्ति मिलने से ही आर्थिक स्थिति मजबूत हो पायेगा नहीं तो कर्ज अदायगी की समस्या सताने लगेगी.