Advertisement
KCG

गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह के अंतिम रिहर्सल का जिला अधिकारियों ने किया निरीक्षण

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. जिला मुख्यालय स्थित फतेह सिंह खेल मैदान में 26 जनवरी को आयोजित होने वाले मुख्य समारोह के अंतिम रिहर्सल का कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा व एसपी त्रिलोक बंसल ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कार्यक्रम स्थल पर की गई तैयारियों का जायजा लिया।

उन्होंने कार्यक्रम अनुसार बैठक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। रिहर्सल में मुख्य अतिथि का आगमन, ध्वजारोहण, जनता के नाम मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, शहीदों के परिजनों से मुलाकात व सम्मान एवं पुरस्कार वितरण आदि का रिहर्सल किया गया। कलेक्टर श्री वर्मा ने कार्यक्रमों के रिहर्सल का अवलोकन करने के बाद संबंधित अधिकारियों को कार्यक्रम गरिमामय और प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक मार्गदर्शन भी दिए। ज्ञात हो कि जिले में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में जाँजगीर चांपा सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े शामिल होंगी। इस अवसर पर एडीएम एवं जिला पंचायत सीईओ प्रेम कुमार पटेल, अपर कलेक्टर सुरेन्द्र कुमार ठाकुर, एएसपी नितेश कुमार गौतम, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती सुमन राज, एसडीएम खैरागढ़ टंकेश्वर प्रसाद साहू सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

12 विभागों की निकलेगी झांकी

गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजा फतेह सिंह खेल मैदान में 26 जनवरी को कुल 12 विभागों द्वारा अलग-अलग थीम पर झांकी निकाली जाएगी जिसमें कृषि विकास विभाग, उद्यानिकी विभाग, वन विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, पशु चिकित्सा विभाग, मत्स्य पालन विभाग, नगरीय प्रशासन विभाग और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग शामिल है।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page