बीट प्रणाली से अपराधों पर नियंत्रण लाने पुलिस चला रही गांव के सियान पुलिस मितान अभियान
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. ग्रामीण क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे अपराधों पर नियंत्रण लाने पुलिस विभाग के द्वारा गांव के सियान पुलिस मितान अभियान चलाया जा रहा है। एसपी त्रिलोक बंसल के मार्गदर्शन में थाना स्टाफ द्वारा चलाये जा रहे इस अभियान के तहत गांव के बड़े बुजुर्ग अपने स्तर पर होने वाले मामूली विवादों को बीट प्रभारी के साथ मिलकर सुलझाएंगे और गांव में शांति बहाली का काम करेंगे। छोटे मोटे विवादों के गांव में ही निपटने से जहां पुलिस और न्यायालय के समय की बचत होगी वहीं ग्रामीण बेवजह चक्कर काटने से बच जाएंगे, इसके अलावा उनका समय और पैसा भी बचेगा। थाना प्रभारी अनिल शर्मा ने बताया कि गांव स्तर पर यदि पहल की तो छोटे मोटे कारणों से होने वाले वाद-विवाद और लड़ाईयों को गांव में ही बैठकर सुलझाया जा सकता है, इससे ग्रामीणों के मध्य सामाजिक सौहाद्र भी बढ़ेगा। इसी को ध्यान रखते हुए थाना क्षेत्र में गांव के सियान पुलिस मितान अभियान प्रारंभ किया गया है। इसके अंतर्गत थाना क्षेत्र के प्रत्येक गांव-बीट में सभ्रांत बुजुर्ग व्यक्तियों को पुलिस के साथ जोड़ा जा रहा है जिनके द्वारा विवादों की सूचना थाना प्रभारी को खासकर संबंधित बीट इंचार्ज को दी जाएगी और उनके साथ सभी मिलकर मामले का निपटारा करेंगे। यदि कभी गांव में गंभीर घटना होती है तो पुलिस को सूचना देंगे और बल के पहुंचने के पहले पुलिस मितान द्वारा स्थिति को नियंत्रण रखने का प्रयास किया जाएगा। अभियान में प्रत्येक गांव से निर्विवाद व्यक्तियों को जोड़क़र हर महीने थाना प्रभारी द्वारा मिटिंग लिया जायेगा और इस अभियान से जुड़े सदस्यों द्वारा किसी अपराधी को पकड़वाने या किसी गंभीर अपराध को रोकने में सहायता करने पर उन्हें सार्वजनिक रूप से सम्मानित भी किया जाएगा।